अलवर. नगर परिषद ने शहर में सड़कों पर आवारा घूमने वाली गायों को पकड़ने का अभियान चला रखा है. इसी दौरान बुधवार को कुछ पशुपालक कांजी हाउस का ताला तोड़कर अपने पशुओं को लेकर चले गए. नगर परिषद के गार्डों ने जब लोगों को रोकने की कोशिश की तो वो उनके साथ भी उलझ गए. जिसके बाद पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है.
पढ़ें: पैसे नहीं थे...तो खुद ही कंधा लगाकर बैलगाड़ी खींचने लगा युवक, Video Viral
नगर परिषद के जमादार और सुरक्षा गार्ड कपिल मीणा ने बताया कि बुधवार को गायों को ट्रकों में भरकर बाहर की गौशाला में शिफ्ट किया जा रहा था. तभी मीणा पाडी की महिलाएं आ गई. सभी महिलाओं के हाथों में लाठियां भी थी. जब महिलाओं को गायों को ले जाने से रोका गया तो उन्होंने ट्रक में आग लगा देने की बात कही और पत्थर से कांजी हाउस का ताला तोड़कर 12 गोवंशों को छुड़ाकर ले गई. महिलाओं के साथ इलाके के कुछ पशुपालक भी थे.
अलवर नगर परिषद ने आवारा पशुओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. अभी तक 240 से अधिक गायों को दूसरी गौशालाओं में शिफ्ट किया जा चुका है. 7 सितंबर को ही परिषद ने 104 गोवंशों को सड़कों पर घूमते हुए पकड़ा था. आए दिन आवारा पशुओं के चलते सड़क हादसे होते रहते हैं. बड़ी संख्या में आवारा पशु सड़कों पर घूमते रहते हैं. जिससे ट्रैफिक जाम के हालात भी बने रहते हैं. जब गाय दूध देना बंद कर देती है तो लोग उसे छोड़ देते हैं.