अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के लिसोड़ा वाला कुएं पर करीब 6 महीने से पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने गायत्री मंदिर रोड पर जाम लगा दिया. जाम करीब आधे घंटे तक लगा रहा. जिसके चलते वाहन चालकों और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं से समझाइश करते हुए जाम खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन महिलाएं पानी की मांग पर अड़ी रही.
पढ़ें: नगर निगम चुनाव : BJP के संकल्प पत्र से वसुंधरा 'गायब', सवाल पूछने पर मेघवाल ने कहा- धन्यवाद
कोतवाली थाना पुलिस ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता लक्ष्मण दास को मौके पर बुलाया और उन्होंने महिलाओं को जल्दी पानी की समस्या को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. इसके बाद महिलाओं ने मौके से जाम को खोला. पूर्व पार्षद अंजू शर्मा ने बताया कि लिसोड़ा वाले कुएं पर गायत्री मंदिर बोरिंग से पानी आ रहा था. लेकिन बोरिंग की मोटर टूट कर नीचे बोरिंग में जा गिरी, जिससे पानी की समस्या खड़ी हो गई.
उन्होंने बताया कि सांसद बालक नाथ ने अपने सांसद कोटे से एक बोरिंग सेंशन कर दी थी. लेकिन उसके बावजूद भी जलदाय विभाग बोरिंग नहीं करवा पा रहा है. इसलिए पानी की समस्या से परेशान होकर महिलाओं ने जाम लगा दिया. जलदाय विभाग के चक्कर काटते-काटते लोग परेशान हो चुके हैं. इसलिए आखिर में कोई रास्ता नहीं देखकर महिलाओं ने सड़क जाम किया. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि अगर जलदाय विभाग हमारी सुनवाई नहीं करता है तो हम पानी के लिए बड़ा आंदोलन करेंगे.