ETV Bharat / city

Protest in Alwar: शराब के ठेके का विरोध कर रही महिलाएं, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की - Rajasthan Hindi news

अलवर में शराब ठेके खोलने को लेकर महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. मंगलवार को (Protest against opening of liquor shops in Alwar) प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रशासन ने समझाइश की कोशिश की. इस बीच धक्का मुक्की में कई महिलाओं को चोटें आईं हैं.

Protest against opening of liquor shops in Alwar
अलवर में शराब के ठेके खोलने के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : May 17, 2022, 5:47 PM IST

अलवर. शहर के स्वर्ग रोड पर खुल रहे शराब के ठेके का महिलाएं और स्थानीय लोग कई दिनों से विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम पर पुलिस ठेका खुलवाने के लिए मौके पर पहुंची. इस दौरान धरना दे रही महिलाओं ने उनका विरोध किया. महिला और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. जिसमें कई महिलाओं को चोट आई हैं. महिलाओं ने कहा किसी भी कीमत पर शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शराब व्यापारी ने नियम अनुसार पैसे जमा करके दुकान ली है. विभाग का काम उस दुकान को खुलवाना है.

अलवर शहर के विभिन्न जगहों पर शराब की दुकान के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. शहर की छोटी सब्जी मंडी (Protest in Alwar) के पीछे शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं ने कई दिनों तक प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद आबकारी विभाग ने उस दुकान को कैंसिल कर दिया. उसके बाद काशीराम चौराहे के पास स्वर्ग रोड पर एक और दुकान खोलने के विरोध में महिलाओं और स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

अलवर में शराब के ठेके खोलने के खिलाफ प्रदर्शन

शराब की दुकान से क्षेत्र का माहौल खराब होगा: महिलाओं का कहना है कि उनके क्षेत्र में शराब की दुकान को नहीं खुलने दिया जाएगा. शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा. क्योंकि शराब की दुकान पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. ऐसे में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं. आए दिन मारपीट गाली-गलौच की घटनाएं भी होती हैं. ऐसे में बच्चों पर गलत असर पड़ता है.

पढ़ें. महिलाओं के विरोध पर जिला कलेक्टर ने शराब की दुकान बंद कराई

मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम और पुलिसकर्मी शराब की दुकान खुलवाने के लिए पहुंचे. इस दौरान महिलाओं ने उनका विरोध किया. पुलिसकर्मी और महिलाओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई. इस दौरान कई महिलाओं को चोटें भी आई. एक महिला बेहोश होकर गिर गई. महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

आबकारी विभाग के डिप्टी एसपी अजय कुमार ने कहा कि इस हिसाब से तो सभी शराब की दुकानों पर कुछ लोग एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. ये गलत तरीका है. शराब कारोबारी और व्यापारी करोड़ों रुपए लगाकर अपनी दुकान खोलते हैं. दूसरी तरफ महिलाओं ने पुलिस और प्रशासन पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है.

अलवर. शहर के स्वर्ग रोड पर खुल रहे शराब के ठेके का महिलाएं और स्थानीय लोग कई दिनों से विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम पर पुलिस ठेका खुलवाने के लिए मौके पर पहुंची. इस दौरान धरना दे रही महिलाओं ने उनका विरोध किया. महिला और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. जिसमें कई महिलाओं को चोट आई हैं. महिलाओं ने कहा किसी भी कीमत पर शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शराब व्यापारी ने नियम अनुसार पैसे जमा करके दुकान ली है. विभाग का काम उस दुकान को खुलवाना है.

अलवर शहर के विभिन्न जगहों पर शराब की दुकान के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. शहर की छोटी सब्जी मंडी (Protest in Alwar) के पीछे शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं ने कई दिनों तक प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद आबकारी विभाग ने उस दुकान को कैंसिल कर दिया. उसके बाद काशीराम चौराहे के पास स्वर्ग रोड पर एक और दुकान खोलने के विरोध में महिलाओं और स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

अलवर में शराब के ठेके खोलने के खिलाफ प्रदर्शन

शराब की दुकान से क्षेत्र का माहौल खराब होगा: महिलाओं का कहना है कि उनके क्षेत्र में शराब की दुकान को नहीं खुलने दिया जाएगा. शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा. क्योंकि शराब की दुकान पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. ऐसे में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं. आए दिन मारपीट गाली-गलौच की घटनाएं भी होती हैं. ऐसे में बच्चों पर गलत असर पड़ता है.

पढ़ें. महिलाओं के विरोध पर जिला कलेक्टर ने शराब की दुकान बंद कराई

मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम और पुलिसकर्मी शराब की दुकान खुलवाने के लिए पहुंचे. इस दौरान महिलाओं ने उनका विरोध किया. पुलिसकर्मी और महिलाओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई. इस दौरान कई महिलाओं को चोटें भी आई. एक महिला बेहोश होकर गिर गई. महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

आबकारी विभाग के डिप्टी एसपी अजय कुमार ने कहा कि इस हिसाब से तो सभी शराब की दुकानों पर कुछ लोग एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. ये गलत तरीका है. शराब कारोबारी और व्यापारी करोड़ों रुपए लगाकर अपनी दुकान खोलते हैं. दूसरी तरफ महिलाओं ने पुलिस और प्रशासन पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.