अलवर. महिलाओं के साथ होने आपराधिक वारदातों में अलवर प्रदेश में पहले स्थान पर है. लगातार अलवर में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है. अलवर राजस्थान की औद्योगिक राजधानी है. यहां पर हजारों औद्योगिक इकाइयां हैं. जिनमें देशभर से लाखों लोग रोजगार के लिए आते हैं. बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से युवती और महिलाएं भी रोजगार के लिए आती है. लेकिन अलवर अब दूसरे राज्यों की महिलाओं के लिए भी सुरक्षित नहीं रहा है. हाल ही में अलवर में दूसरे राज्यों की महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं के मामले सामने आए हैं.
झांसी की रहने वाली एक महिला किसी काम से अलवर आई थी. कठूमर में वो अपने रिश्तेदार के यहां गई. इस दौरान बहला-फुसलाकर भरतपुर के कलेक्ट्रेट में काम करने वाले करण सिंह नाम के बाबू ने उसे शादी का प्रस्ताव रखा. आरोपी ने 2 साल तक उसे अपने घर में रखा. करण सिंह ने शादी का एक एग्रीमेंट भी किया. इस दौरान आरोपी ने उसके साथ मारपीट की सैकड़ों बार दुष्कर्म किया व कई तरह के अत्याचार किए. 2 साल बाद उसे घर से निकाल दिया. इस पर पीड़िता न्याय के लिए पुलिस के पास पहुंची. लेकिन पुलिस ने भी मदद नहीं की. पीड़िता एसपी कार्यालय में चक्कर लगा रही है.
ये पढ़ें: भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जनसंवाद अभियान चलाएगी ACB : सलेह मोहम्मद
वहीं उड़ीसा के भुवनेश्वर के रहने वाली एक महिला एमआईए एरिया में चाय की दुकान चलाती है. उसके बच्चे भुनेश्वर में रहते हैं. अलवर में उसकी मुलाकात हमीद निवासी भटेसरा से हुई. हमीद और उसके बीच नजदीकियां बढ़ी, तो हमीद ने महिला से शादी का वादा किया है. शादी का झांसे देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इस दौरान महिला गर्भवती हुई, तो हमीद ने बच्चे अबॉर्शन करवा दिया.
महिला का आरोप है कि हमीद बहला-फुसलाकर उसके 3 लाख 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गया और उसके साथ शादी भी नहीं की. हमीद ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी. उसकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया. पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी. लेकिन पुलिस लगातार मामले को टालने में लगी है. पीड़िता की डॉक्टरी जांच सहित कई तरह की पूछताछ और जांच होने के बाद भी अभी आरोपी फरार है. पीड़िता न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चक्कर लगा रही है और आरोपी फरार है.
ये पढ़ें: अलवर : चुनावी रंजिश के चलते दलित समाज के लोगों पर हुआ हमला, काटी पानी की पाइप लाइन
अलवर में दूसरे राज्यों की महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं के यह नए मामले नहीं है. आए दिन अलवर में महिलाओं के साथ रेप गैंगरेप छेड़छाड़ सहित कई तरह के मामले सामने आते हैं. वहीं पुलिस हर बार की तरह इस बार भी आरोपियों को पकड़ने का राग अलाप रही है. आए दिन होने वाली घटनाओं से साफ है कि अलवर में दूसरे राज्यों की महिलाएं सुरक्षित नहीं है.