ETV Bharat / city

बिजली की समस्या को लेकर महिलाओं ने सहायक अभियंता कार्यालय का किया घेराव, अलवर-भरतपुर मार्ग पर लगाया जाम - बिजली विभाग राजस्थान

अलवर के राजपूत गांव की महिलाओं ने बिजली से परेशान होकर गुरुवार को बगड़ में सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव किया. अवकाश होने के कारण बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. इससे आक्रोशित होकर महिलाओं ने अलवर-भरतपुर मार्ग को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया.

In Alwar, women demonstrated against the problem of electricity
अलवर में महिलाओं ने बिजली की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 3:45 PM IST

अलवर. एमआईए थाना क्षेत्र के बगड़ राजपूत गांव की महिलाओं ने गुरुवार को बिजली की समस्या को लेकर अलवर भरतपुर-मार्ग पर जाम लगा विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जाम लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे एमआईए थाना अधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी ने महिलाओं से समझाइश कर कर जाम खुलवाया और साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलवाकर जल्द ही बिजली की समस्या दूर करने का आश्वासन भी दिया.

मामले में बताया गया कि करीब 6 दिन पहले ट्रैक्टर की टक्कर से बिजली के खंभे गिर गए थे. जिसके कारण ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया था. ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गांवों के शिव मंदिर के पास से करीब 70 घरों की बिजली चली गई. इस दौरान आधे गांव की बिजली तो चली गई लेकिन आधे गांव की लाइट आती रही. बिजली नहीं आने के कारण घरों में पानी की समस्या खड़ी हो गई. इसके कारण पीने के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा. न ही मवेशियों के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है. पानी लाने के लिए महिलाओं को घर से काफी दूर जाना पड़ रहा है. एक तरफ तो गांव वाले पानी की मार झेल रहे हैं, तो दूसरी तरफ गांव में फैले डेंगू व मलेरिया से परेशान है. बिजली नहीं आने से रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है.

पढ़ें. कांग्रेस ने शक्तावत परिवार पर फिर जताया भरोसा, वल्लभनगर में इस बार प्रीति को मैदान में उतारा

दूसरी ओर बिजली विभाग के अधिकारी उनकी परेशानियों को नहीं समझ रहे हैं. ग्रामीण जब अधिकारियों से ट्रांसफार्मर लेने गए तो उन्होंने ने मना कर दिया. उसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता ओमप्रकाश से बात कर उन्हें परेशानी के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि आज छुट्टी है और वह नहीं आ सकते.

एमआईए थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी ने बताया कि आज बगड़ गांव की महिलाओं ने बिजली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है कि बिजली की समस्या का कोई निस्तारण नहीं किया जा रहा है. इसके कारण आधे गांव में बिजली आ रही है और आधे गांव में नहीं आ रही है. इसी को लेकर महिलाओं ने अलवर-भरतपुर मार्ग बंद कर दिया था. उनसे समझाइश कर मार्ग को खोला गया और मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलवाया जा रहा है और समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा.

अलवर. एमआईए थाना क्षेत्र के बगड़ राजपूत गांव की महिलाओं ने गुरुवार को बिजली की समस्या को लेकर अलवर भरतपुर-मार्ग पर जाम लगा विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जाम लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे एमआईए थाना अधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी ने महिलाओं से समझाइश कर कर जाम खुलवाया और साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलवाकर जल्द ही बिजली की समस्या दूर करने का आश्वासन भी दिया.

मामले में बताया गया कि करीब 6 दिन पहले ट्रैक्टर की टक्कर से बिजली के खंभे गिर गए थे. जिसके कारण ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया था. ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गांवों के शिव मंदिर के पास से करीब 70 घरों की बिजली चली गई. इस दौरान आधे गांव की बिजली तो चली गई लेकिन आधे गांव की लाइट आती रही. बिजली नहीं आने के कारण घरों में पानी की समस्या खड़ी हो गई. इसके कारण पीने के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा. न ही मवेशियों के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है. पानी लाने के लिए महिलाओं को घर से काफी दूर जाना पड़ रहा है. एक तरफ तो गांव वाले पानी की मार झेल रहे हैं, तो दूसरी तरफ गांव में फैले डेंगू व मलेरिया से परेशान है. बिजली नहीं आने से रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है.

पढ़ें. कांग्रेस ने शक्तावत परिवार पर फिर जताया भरोसा, वल्लभनगर में इस बार प्रीति को मैदान में उतारा

दूसरी ओर बिजली विभाग के अधिकारी उनकी परेशानियों को नहीं समझ रहे हैं. ग्रामीण जब अधिकारियों से ट्रांसफार्मर लेने गए तो उन्होंने ने मना कर दिया. उसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता ओमप्रकाश से बात कर उन्हें परेशानी के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि आज छुट्टी है और वह नहीं आ सकते.

एमआईए थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी ने बताया कि आज बगड़ गांव की महिलाओं ने बिजली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है कि बिजली की समस्या का कोई निस्तारण नहीं किया जा रहा है. इसके कारण आधे गांव में बिजली आ रही है और आधे गांव में नहीं आ रही है. इसी को लेकर महिलाओं ने अलवर-भरतपुर मार्ग बंद कर दिया था. उनसे समझाइश कर मार्ग को खोला गया और मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलवाया जा रहा है और समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.