ETV Bharat / city

अलवर में महिला कांग्रेस का भाजपा के विरोध में प्रदर्शन

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 11:07 PM IST

अलवर में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. महिला कार्यकर्तओं ने भाजपा पर राज्य सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया. विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, नगर परिषद सभापति सहित कई महिला कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रही.

alwar news, अलवर न्यूज़, भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ किया प्रदर्शन

अलवर. राज्य सरकार को अस्थिर करने के प्रयास के विरोध में रविवार को जिला महिला कांग्रेस की ओर से भवानी तोप चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. साथ ही महिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर भाजपा पर संविधान की हत्या करने और जनता द्वारा चुनी गई सरकार को षड्यंत्र रच कर अस्थिर करने का भी आरोप लगाया. इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा और नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता और महिला कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रही.

महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ किया प्रदर्शन

कार्यकारी जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि, यदि सरकार को कुछ भी नुकसान हुआ तो कांग्रेस देशभर में आंदोलन शुरू कर देगी. राज भवनों का और प्रधानमंत्री हाउस का घेराव किया जाएगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी. उन्होंने कहा राजस्थान में कर्नाटक, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की तरह यदि सरकार को बेदखल करने की कोशिश की गई तो, इसके परिणाम भाजपा को भुगतने होंगे. भाजपा की यह नीति बन गई है कि, जिन राज्यों में उसकी सरकार नहीं है. वहां जोड़-तोड़ और गलत हरकतों से सरकार गिरा दी जाए.

ये पढ़ें: 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाए जाने का आग्रह...राज भवन पहुंची पत्रावली

वहीं इस अवसर पर नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता ने कहा कि, जनता सरकार के साथ है. यदि राजस्थान सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार ने कुछ भी किया तो राजस्थान की 8 करोड़ जनता सड़कों पर उतर आएगी. भाजपा को इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि, यदि भाजपा की केंद्र सरकार बेशर्मी पर उतर आएगी तो कांग्रेस सरकार भी उनको बेशर्मी से ही जवाब देगी. इस अवसर पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कमलेश सैनी और उनकी पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में महिला मौजूद थी. इस मौके पर भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया.

अलवर. राज्य सरकार को अस्थिर करने के प्रयास के विरोध में रविवार को जिला महिला कांग्रेस की ओर से भवानी तोप चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. साथ ही महिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर भाजपा पर संविधान की हत्या करने और जनता द्वारा चुनी गई सरकार को षड्यंत्र रच कर अस्थिर करने का भी आरोप लगाया. इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा और नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता और महिला कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रही.

महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ किया प्रदर्शन

कार्यकारी जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि, यदि सरकार को कुछ भी नुकसान हुआ तो कांग्रेस देशभर में आंदोलन शुरू कर देगी. राज भवनों का और प्रधानमंत्री हाउस का घेराव किया जाएगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी. उन्होंने कहा राजस्थान में कर्नाटक, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की तरह यदि सरकार को बेदखल करने की कोशिश की गई तो, इसके परिणाम भाजपा को भुगतने होंगे. भाजपा की यह नीति बन गई है कि, जिन राज्यों में उसकी सरकार नहीं है. वहां जोड़-तोड़ और गलत हरकतों से सरकार गिरा दी जाए.

ये पढ़ें: 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाए जाने का आग्रह...राज भवन पहुंची पत्रावली

वहीं इस अवसर पर नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता ने कहा कि, जनता सरकार के साथ है. यदि राजस्थान सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार ने कुछ भी किया तो राजस्थान की 8 करोड़ जनता सड़कों पर उतर आएगी. भाजपा को इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि, यदि भाजपा की केंद्र सरकार बेशर्मी पर उतर आएगी तो कांग्रेस सरकार भी उनको बेशर्मी से ही जवाब देगी. इस अवसर पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कमलेश सैनी और उनकी पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में महिला मौजूद थी. इस मौके पर भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.