अलवर. जिले के वार्ड नंबर 4 में पानी की समस्याओं से परेशान होकर महिलाओं (Women Climbed To Tank Protest For Drinking Water) ने पानी की टंकी पर चढ़ कर विरोध प्रदर्शन किया. वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना जलदाय विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी. कई घंटों के इंतजार के बाद भी मौके पर कोई नहीं पहुंचा. लेकिन महिलाओं ने भी पीछे हटने से इंकार करते हुए कहा कि जब तक उनके क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान नहीं होता वो नीचे नहीं उतरेंगी.
करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. लेकिन महिलाओं ने नीचे आने से मना कर दिया. महिलाओं की शिकायत है कि उनके क्षेत्र में करीब 8 साल से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. लेकिन उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया जाता है.
गर्मी के मौसम में टैंकरों से काम चलाना पड़ता है. जलदाय विभाग के अधिकारियों की माने तो ट्यूबवेल सूख चुके हैं. तेजी से उनमें पानी कम हो रहा है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलेगा. गौरतलब है कि अलवर जिले में सतही पानी के इंतजाम नहीं है. पूरा जिला ट्यूबवेल के भरोसे है. इसलिए समस्या विकराल रूप ले रही है.