ETV Bharat / city

अलवर: गुरुवार की रात में हुई बारिश के बाद बढ़ी सर्दी, किसानों के चेहरे खिले

अलवर के मौसम में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं बारिश के बाद तापमान में भी कई डिग्री की गिरावट हुई है. इस वक्त अलवर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है, जबकि अधिकतम तापमान भी 18 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. वहीं धौलपुर में भी बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए है.

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 8:18 PM IST

alwar news, अलवर की खबर
alwar news, अलवर की खबर

अलवर. प्रदेशभर में लगातार मौसम में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस दौरान गुरूवार की रात हल्की-फुल्की बारिश हुई. जबकि जिले के कई हिस्से तिजारा और भिवाड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में चने के आकार से मोटे ओले गिरने की भी सूचना मिली है. तापमान में लगातार हो रही गिरावट के चलते सर्द हवाएं भी चलने लगी है और दिन भर धुंध जैसा माहौल रहता है. लोगों को वाहन चलाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गुरुवार की रात में हुई बारिश के बाद बढ़ी सर्दी

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है. हालांकि यह मौसम किसानों के लिहाज से काफी बेहतर माना जा रहा है, क्योंकि खेत में इस समय गेहूं की बुवाई चल रही है. गेहूं की फसल के लिए रात का तापमान 3 से 4 डिग्री के आसपास होना चाहिए. कहते हैं इस तापमान में गेहूं की फसल बेहतर होती है. इससे किसानों को खासा फायदा पहुंचता है.

पढ़ें- अलवर: बहरोड़-शाहजहांपुर पुलिस ने गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा

ऐसे में किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं और अपने खेतों में गेहूं की बुवाई करने में लगे हुए हैं. मौसम विभाग ने अलवर में आने वाले समय में तापमान में और गिरावट होने की आशंका जताई जा रही है. सर्दी बढ़ने से शहर की सड़कें सूनी नजर आई तो वहीं गर्म कपड़ों के बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की. तापमान में गिरावट का असर बच्चों और बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है. इस मौसम के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ी हुई है.

पढ़ें- धौलपुर में बीती रात बारिश, किसानों को राहत, मौसम नहीं खुला तो सरसों और आलू फसल में नुकसान की भी संभावना

धौलपुर में भी हुई तेज बारिश

वहीं, धौलपुर के राजाखेड़ा कस्बे में गुरुवार देर रात्रि हुई बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है. शुक्रवार सुबह तक रुक-रुककर हुई बारिश को रबी की फसल के लिए काफी लाभदायक माना जा रहा है. किसानों ने मावठ के रूप में हुई बरसात को सरसों, गेहूं, चना आदि फसलों के लिए काफी लाभदायक बताया है. वहीं किसान पूरन सिंह बाबा ने बताया कि इस समय खेतों में गेहूं, सरसों और आलू की फसल खड़ी हुई है, जिसकी सिंचाई के लिए पानी की बेहद आवश्यकता थी. साथ ही बताया कि बिजली विभाग की ओर से कम बिजली आपूर्ति होने के कारण फसल सिंचाई के लिए किसानों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी.

अलवर. प्रदेशभर में लगातार मौसम में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस दौरान गुरूवार की रात हल्की-फुल्की बारिश हुई. जबकि जिले के कई हिस्से तिजारा और भिवाड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में चने के आकार से मोटे ओले गिरने की भी सूचना मिली है. तापमान में लगातार हो रही गिरावट के चलते सर्द हवाएं भी चलने लगी है और दिन भर धुंध जैसा माहौल रहता है. लोगों को वाहन चलाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गुरुवार की रात में हुई बारिश के बाद बढ़ी सर्दी

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है. हालांकि यह मौसम किसानों के लिहाज से काफी बेहतर माना जा रहा है, क्योंकि खेत में इस समय गेहूं की बुवाई चल रही है. गेहूं की फसल के लिए रात का तापमान 3 से 4 डिग्री के आसपास होना चाहिए. कहते हैं इस तापमान में गेहूं की फसल बेहतर होती है. इससे किसानों को खासा फायदा पहुंचता है.

पढ़ें- अलवर: बहरोड़-शाहजहांपुर पुलिस ने गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा

ऐसे में किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं और अपने खेतों में गेहूं की बुवाई करने में लगे हुए हैं. मौसम विभाग ने अलवर में आने वाले समय में तापमान में और गिरावट होने की आशंका जताई जा रही है. सर्दी बढ़ने से शहर की सड़कें सूनी नजर आई तो वहीं गर्म कपड़ों के बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की. तापमान में गिरावट का असर बच्चों और बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है. इस मौसम के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ी हुई है.

पढ़ें- धौलपुर में बीती रात बारिश, किसानों को राहत, मौसम नहीं खुला तो सरसों और आलू फसल में नुकसान की भी संभावना

धौलपुर में भी हुई तेज बारिश

वहीं, धौलपुर के राजाखेड़ा कस्बे में गुरुवार देर रात्रि हुई बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है. शुक्रवार सुबह तक रुक-रुककर हुई बारिश को रबी की फसल के लिए काफी लाभदायक माना जा रहा है. किसानों ने मावठ के रूप में हुई बरसात को सरसों, गेहूं, चना आदि फसलों के लिए काफी लाभदायक बताया है. वहीं किसान पूरन सिंह बाबा ने बताया कि इस समय खेतों में गेहूं, सरसों और आलू की फसल खड़ी हुई है, जिसकी सिंचाई के लिए पानी की बेहद आवश्यकता थी. साथ ही बताया कि बिजली विभाग की ओर से कम बिजली आपूर्ति होने के कारण फसल सिंचाई के लिए किसानों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी.

Intro:अलवर
अलवर के मौसम में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। तो वहीं बारिश के बाद तापमान में कई डिग्री की गिरावट हुई है। अलवर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है जबकि अधिकतम तापमान भी 18 डिग्री के आसपास पहुंचा है।


Body:अलवर में गुरुवार रात हल्की फुल्की बारिश हुई। जबकि जिले के कई हिस्से तिजारा व भिवाड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में चने के आकार से मोटे ओले गिरने की भी सूचना मिली। तापमान में लगातार हो रही गिरावट के चलते सर्द हवाएं चलने लगी है व दिन भर दुंदु जैसा माहौल रहता है। लोगों को वाहन चलाने में खासी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में बारिश व ओलावृष्टि की आशंका है। हालांकि यह मौसम किसानों के लिहाज से काफी बेहतर माना जा रहा है। क्योंकि खेत में इस समय गेहूं की बुवाई चल रही है। गेहूं की फसल के लिए रात का तापमान 3 से 4 डिग्री के आसपास होना चाहिए। कहते हैं इस तापमान में गेहूं की फसल बेहतर होती है। किसान को खासा फायदा पहुंचता है। ऐसे में किसान खासे खुश हैं व जल्द से जल्द अपने खेतों में गेहूं की बुवाई करने में लगे हुए हैं।


Conclusion:मौसम विभाग ने अलवर में आने वाले समय में तापमान में और गिरावट होने की आशंका जताई है। सर्दी बढ़ने से शहर की सड़कें सूनी नजर आई। तो वही गर्म कपड़ों के बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की। तापमान में गिरावट का असर बच्चों व बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है। अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.