बानसूर (अलवर). कस्बे से ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं. जहां शराब का एक ठेकेदार का बंदूक के साथ हवाई फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें शराब ठेकेदार मोहन यादव हाथ में बड़ी बंदूक लेकर रोड पर फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. तो दूसरे वीडियो भी में एक युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर फायरिंग कर रहा है.
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इन लोगों पर जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी. जिसके तहत अपराधियों को धरपकड़ के लिए चलाया विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बानसूर थाने के सभी मामलों को पुलिस खंगाल रही है. ऐसे अपराधियों की फेसबुक आईडी पर भी निगरानी रखी जा रही है.
पढे़ं- चुनाव में प्रशासन कर रहा तकनीक का उपयोग, 7 जगहों पर अलवर में हो रहे हैं आवेदन जमा
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बाानसूर के बुटेरी टोल पर एक चाय की दुकान पर सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. बानसूर पुलिस एएसआई का कहना है कि वायरल फोटो या वीडियो की जांच कर उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और हथियारों के साथ सौशल मिडिया पर हथियारों के साथ नुमाईस करने वालो को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी.