अलवर. सोमवार को 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गांधी के करीबी व मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान की जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की एक इंच जमीन नहीं बढ़ाई. लेकिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाया था. इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाया. इसके अलावा नेहरु जी ने सिक्किम को देश में मिलाया. जुबेर खान इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरु की तारीफ में बोलते रहे.
कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए जुबेर खान ने कहा कि मोदी सरकार केवल झूठ बोलने का काम (Zubair Khan tongue slipped) करती है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसान की आय बढ़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बैंक खाते में पैसे आएंगे, लेकिन ये भी नहीं हुआ. युवाओं को रोजगार देने सहित कई ऐसे वादे किए गए, इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केवल झूठ बोलने का काम करती है.
जुबेर खान आगे कहते हैं कि चीन लगातार जमीन पर कब्जा कर रहा है. मोदी सरकार ने देश की 1 इंच भी जमीन नहीं बढ़ाई (Zubair Khan Statement on PM Modi) है. जबकि देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाया था. उन्होंने सिक्किम को हिंदुस्तान में शामिल किया. गोवा और दमनदीप को भी देश में जोड़ा. वहीं इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए और बांग्लादेश बनाया. अंडमान निकोबार को भी देश में जोड़ा गया. जुबेर खान गांधी परिवार की तारीफ करते-करते भूल गए कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है, पाकिस्तान का नहीं.
पढे़ं. सांसद रंजीता कोली की फिसली जुबान, स्वतंत्रता दिवस को बताया गणतंत्र दिवस
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल: जुबेर खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. जुबेर खान ने कहा कि देश अब भी आजाद नहीं हुआ है देश गुलाम है. पहले मीडिया स्वतंत्र थी, देश के प्रधानमंत्री प्रेस वार्ता करते थे. लेकिन आज मीडिया को स्वतंत्रता से बोलने का अधिकार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में लोकायुक्त सहित कई ऐसी संस्थाएं हैं, जो पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है. मोदी सरकार ने देश को कठपुतली बना दिया है. देश की सभी बड़ी एजेंसी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं.