अलवर. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेल चौराहे के पास एक कैफे पर छात्र संघ चुनाव की रंजिश को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और उसकी गैंग के सदस्यों ने एक छात्र पर हमला कर दिया. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पढ़ें- कोटा: सरकारी अध्यापक ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर दिया ट्रिपल तलाक
वीडियो में डंडे सरियों से लैस होकर आए 8 से 10 बदमाश छात्र राहुल गुर्जर की जमकर पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बदमाश हाथ-पैर, डंडो और बेल्ट से पिटाई करने के बाद फरार हो गए. हमले में राहुल को सिर में चोट आई है. घायल युवक को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने हमले का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि घायल युवक बानसूर के ग्राम रायली निवासी राहुल गुर्जर है. घायल युवक के मुताबिक वो अलवर में आर्मी की तैयारी करने के लिए कोचिंग कर रहा है. वहीं घटना वाले दिन वो अपने गांव जाने के लिए जेल सर्किल के पास कैफे पर बैठा हुआ था. तभी पीछे से एक युवक ने उसके सिर में लाठी मारी और उसके बाद पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कला कॉलेज हकमुद्दीन व वसीम खान, इरफान व राहुल ने बिना वजह उसपर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया.
पढ़ें- अंतरराज्यीय गैंग का 50 हजार का इनामी बदमाश अपने साथियों के साथ चढ़ा अलवर पुलिस के हत्थे
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जानकारी ये भी मिली है कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष से राहुल गुर्जर का पिछले साल चुनाव के दौरान झगड़ा हुआ था. जिसके बाद छात्रसंघ अध्यक्ष ने रामगढ़ के हिस्ट्रीशीटर वसीम खान और उसकी गैंग से हमला करवाया है.