ETV Bharat / city

अलवर: पुलिस के हत्थे लगा शातिर बैटरी चोर, चोरी का सामान भी किया बरामद - rajasthan news

अलवर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने नगर में करीब 4 महीने पहले हुई बैटरी फैक्ट्री में चोरी करने के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी काफी समय से पुलिस को चखमा दे रहा था. जिसे पुलिस ने सोमवार शाम को मुखबिर की मदद से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोर के पास से चोरी का बकाया सामान भी बरामद किया है.

बैटरी चोर गिरफ्तार, alwar crime news
अलवर में बैटरी चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 1:56 PM IST

अलवर. शहर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने नगर में करीब 4 महीने पहले बैटरी फैक्ट्री में चोरी करने के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोर के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है. पुलिस इस मामले में आरोपी के चार साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन यह आरोपी चोरी की वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था. अपराधी के खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी, नकबजनी और लूट के कई मामले दर्ज हैं.

पढ़ें: जोधपुर में साइबर ठगी का मामला, पुलिस ने बचाई 60 लाख रुपये की राशि

मामले में थाने के सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद ने बताया कि चिनार स्कूल के सामने शांति फ़लोदान वाटिक के रहने वाले एक व्यक्ति ने 9 फरवरी 2021 को सदर थाने पर आकर कुछ अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया कि चोर 8 फरवरी की रात उद्योग नगर के पास मेरी बैटरी फैक्ट्री में बैटरी और अन्य सामान चोरी करके ले गए. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की और फैक्ट्री के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से आरोपी को पहचान लिया. जिसमें चार आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आजम उर्फ गब्बा निवासी साडोली गांव जो चोरी का मास्टरमाइंड था और शातिर चोर है वह गायब चल रहा था. जिसे पुलिस ने सोमवार शाम को मुखबिर की मदद से गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: Kota Murder Case : बेरहम पिंटू ने मासूम पर भी किया था कुल्हाड़ी से वार, हुई मौत....पुलिस ने भी की ये चूक

पुलिस ने चोर के पास से चोरी का बकाया सामान भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में इस आरोपी से और भी चोरी के बड़े खुलासे होने की संभावना है. पुलिस द्वारा आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायालय ने जेसी भेज दिया.

अलवर. शहर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने नगर में करीब 4 महीने पहले बैटरी फैक्ट्री में चोरी करने के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोर के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है. पुलिस इस मामले में आरोपी के चार साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन यह आरोपी चोरी की वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था. अपराधी के खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी, नकबजनी और लूट के कई मामले दर्ज हैं.

पढ़ें: जोधपुर में साइबर ठगी का मामला, पुलिस ने बचाई 60 लाख रुपये की राशि

मामले में थाने के सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद ने बताया कि चिनार स्कूल के सामने शांति फ़लोदान वाटिक के रहने वाले एक व्यक्ति ने 9 फरवरी 2021 को सदर थाने पर आकर कुछ अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया कि चोर 8 फरवरी की रात उद्योग नगर के पास मेरी बैटरी फैक्ट्री में बैटरी और अन्य सामान चोरी करके ले गए. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की और फैक्ट्री के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से आरोपी को पहचान लिया. जिसमें चार आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आजम उर्फ गब्बा निवासी साडोली गांव जो चोरी का मास्टरमाइंड था और शातिर चोर है वह गायब चल रहा था. जिसे पुलिस ने सोमवार शाम को मुखबिर की मदद से गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: Kota Murder Case : बेरहम पिंटू ने मासूम पर भी किया था कुल्हाड़ी से वार, हुई मौत....पुलिस ने भी की ये चूक

पुलिस ने चोर के पास से चोरी का बकाया सामान भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में इस आरोपी से और भी चोरी के बड़े खुलासे होने की संभावना है. पुलिस द्वारा आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायालय ने जेसी भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.