अलवर. कोतवाली थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग के एक मामले में एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ कई राहगीर महिलाओं से झपट्टा मारकर चेन तोड़कर ले जाने के कई मुकदमे दर्ज है. इन मामलों में वह जेल भी जा चुका है. फिलहाल पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
अलवर कोतवाली थानाधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि 28 अगस्त 2019 को परिवादी जयंती मूल के समीप निवासी संजय सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब 9:15 बजे उसकी भाभी अनीता सोनी व उसकी भतीजी जयंती मॉल के पीछे गार्डन में घूम कर घर जा रही थी. तभी बाइक पर सवार होकर आए 3 युवकों में से एक युवक ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान कर धोबी घट्टा निवासी शंकर उर्फ जहरीली जाटव को प्रोडक्शन वारंट के तहत जेल से गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: अलवरः लोगों ने बाइक चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, तीन बाइक बरामद
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने चेन को फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखना बताया है और आरोपी द्वारा वहां से पैसे लेना बताया जा रहा हैं. पुलिस की ओर से इससे सोने की चेन बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी चेन स्नेचिंग की घटनाओं में शामिल रहा है और जेल भी जा चुका है.