अलवर. अलवर के जनाना अस्पताल में हंगामा (Uproar in Alwar women Hospital) हो गया. महिला का सही इलाज और देखरेख नहीं करने को लेकर परिजन ने सोमावार को हंगामा कर दिया. मरीज के परिजनों और डॉक्टर सहित नर्सिंग स्टाफ के बीच जमकर विवाद हो गया. हंगामा बढ़ने के साथ ही नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टर व परिजनों की बीच अस्पताल परिसर (Scuffle between patient family and doctors) में ही धक्का-मुक्की हो गई. इससे नाराज नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों ने अस्पताल में कार्य बहिष्कार कर दिया. हॉस्पिटल में करीब एक घंटे तक उपचार और अन्य कार्य बंद रहे. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस महिला अस्पताल पहुंची और हंगामा कर रहे प्रसूता के परिजनों को हिरासत में लिया.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिस ने नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों को समझा कर शांत कराया जिसके बाद हॉस्पिटल में कामकाज शुरू हुआ. इस दौरान प्रसूताएं परेशान होती रहीं. अस्पताल में हंगामे की जानकारी मिलते ही पीएमओ. डॉ सुनील चौहान भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने दोनों पक्षों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया. प्रसूता के परिजन जरसीद खान ने बताया कि धौली देवी रामगढ़ स्थित नगली मेघा की रहने वाली हैं. उसके रामगढ़ अस्पताल में कल डिलीवरी हुई थी. डिलीवरी के बाद धोली देवी की ब्लीडिंग नहीं रुक रही थी. इस पर उसको रामगढ़ अस्पताल से महिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया.
पढ़ें. अस्पताल में हंगामा: चिरंजीवी का लाभ दिलाने ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा बैठी धरने पर
उसके बाद धोली देवी को वहां महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसमें ब्लड की कमी होने पर डॉक्टरों ने परिजनों से ब्लड का इंतजाम करने के लिए कहा. इस पर परिजन एक यूनिट ब्लड का इंतजाम कर ले आए और मरीज को ब्लड चढ़ाया. आरोप है कि जब महिला को दूसरे यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ी और ब्लड लेकर आए तो मरीज पर ध्यान नहीं दिया गया. कुछ देर तक महिला दर्द से कराहती रही. उन्होंने आरोप लगाया कि नर्सिंग स्टाफ की ओर से मरीज और उनके परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार कर धक्का-मुक्की की गई और मरीज की देखरेख भी नहीं की जिससे उसकी हालत खराब हो गई. इस पर अस्पताल प्रशासन और नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया.
अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान ने बताया कि जैसे ही महिला अस्पताल में झगड़े की सूचना मिली. उसके बाद तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया गया . मामले में कोतवाली थाना पुलिस को चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी गई है. पुलिस ने चारों के खिलाफ नामजद मामला भी दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. वहीं नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों ने महिला अस्पताल में चौकी खुलवाने की मांग को लेकर शहर कोतवाल राजेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा.