भिवाड़ी (अलवर). चोपानकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन उद्योग इकाई में बड़ा हादसा (Major Accident in Alwar) हो गया. दूसरी मंजिल के निर्माण के दौरान लेंटर भरभरा कर गिर (Roof collapsed in Alwar) गया. हादसे में करीब 12 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. जबकि कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है. घायलों का उपचार भिवाड़ी के उप जिला अस्पताल में जारी है.
जानकारी के मुताबिक एक उद्योग इकाई की एक मंजिल पूर्व में बनी हुई थी. जिसका निर्माण कई वर्ष पूर्व होने की बात कही गई है. उसी मंजिल के ऊपर दो और मंजिलों का निर्माण किया जा रहा था. जिसके कारण नीचे की मंजिल ऊपर किए जा रहे निर्माण का वजन नहीं सह पाई और भरभरा कर गिर गई. हादसे में कई मजदूर घायल हो गए. जबकि कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका बनी हुई है. घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है.
यह भी पढ़ें- जोधपुर के बाद अब चूरू में बड़ा हादसा, कई श्रमिक जख्मी...5 की हालत गंभीर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि मोके पर कुल 25 मजदूर लैंटर डालने के काम मे लगे थे. जिनमें से कुल 24 को बचा लिया गया है और एक की तलाश अभी जारी है. लेकिन मोके के चश्मदीद की माने तो काम मे 50 मजदूर लगे थे. जिनमें से एक कि इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं गंभीर रुप से घायलों को अलवर के जिला अस्पताल में रेफर किया जा रहा है.