अलवर. जिले के अरावली विहार थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए अवैध देसी शराब बेच रहे दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 82 देशी शराब के पव्वे बरामद किए गए हैं. पुलिस ने काली मोरी के पास समयदीन व नयाबास बीज गोदाम से आरोपी कमल सैनी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह कई बार शराब बेचते हुए पकड़े जा चुके हैं, और यह शराब बेचने के आदतन अपराधी हैं.
वहीं अलवर शहर के अरावली विहार थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि, दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को शराब बेचते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पहले मामले में मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक ज्योतिराव फुले सर्किल बीज गोदाम के समीप अवैध रूप से देसी शराब बेच रहा है.
पढ़ें: 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने मारी बाजी
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस जैसे ही ज्योतिराव फुले सर्किल बीज गोदाम के समीप पहुंची तो शराब बेच रहा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने कुछ दूरी पर ही युवक को पकड़ लिया. इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी कमल सैनी को 34 देशी शराब के पव्वे के साथ गिरफ्तार किया है.
वहीं दूसरी ओर कार्रवाई में अवैध रूप से देसी शराब बेचते हुए काली मरी फाटक के समीप 48 देशी शराब के पव्वे के साथ लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र निवासी आरोपी समयदीन को गिरफ्तार किया गया है.