अलवर: शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए मंगलवार देर रात 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इन दोनों की जब तलाशी ली गई, तो दोनों के पास से 13 हजार रुपए और 4 मोबाइल फोन एक बॉल पेन वह एक रजिस्टर बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि इनसे अभी और पूछताछ की जा रही है कि यह किस तरह से सट्टे का कारोबार करते हैं और इनमें और कितने लोग शामिल हैं.
कोतवाली थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक समय सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के श्मशान घाट के पास 2 लोग चेन्नई और हैदराबाद क्रिकेट टीम के मैच पर सट्टा लगा रहे हैं. इस सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस का जाब्ता बताए गए स्थान पर पहुंचे, तो 2 लोग वहां आईपीएल के मैचों पर सट्टा लगा रहे थे और पुलिस को देख कर वहां से भागने लगे. लेकिन पुलिस ने उन्हें वहींं पर पकड़ लिया.
यह भी पढे़ं: हनुमानगढ़ जंक्शन पर चोरी के आरोप में महिला की जमकर पिटाई की
पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो योगेश के पास से 8600 रुपए, 3 मोबाइल और राजेश के पास से 4400 रुपए और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.