ETV Bharat / city

अलवर: बच्चों में हुई कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, 5 लोग घायल

अलवर के नोगांवा थाना क्षेत्र स्थित रूपबास गांव में बच्चों के बीच हुई कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष के 5 लोग घायल हो गए. जिसमें से 2 की हालत गंंभीर होने के कारण उन्हें राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

अलवर में झगड़ा, अलवर क्राइम की खबर, Quarrel in alwar
दो पक्षों में झगड़ा
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 9:59 PM IST

अलवर. जिले के नोगांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार शाम रूपबास में बच्चों में हुई कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष के 5 लोग घायल हो गए. घायलों को नौगांवा क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों की गंभीर हालत होने के चलते गुरुवार को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां ट्रॉमा वार्ड में उनका इलाज चल रहा है. बाकी सभी लोगों का नौगांवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है. वहीं इस मामले की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है.

दो पक्षों में झगड़ा

घायल के परिजन अशोक ने बताया कि बुधवार सुबह गांव में बच्चों की आपस में खेलते खेलते किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई. जिसको आपस में बैठकर शांत कर दिया था. इसके बाद पीड़ित के पिता सुरेश और भाई सतीश दुकान पर चले गए, जैसे ही शाम को पिता और भाई घर लौटने लगे तो घर के पास ही दूसरे पक्ष के छोटे लाल, अमीचंद, देवेंद्र, करण, सहित अन्य लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

ये पढ़ें: धौलपुर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और वाहन भी बरामद

हादसे में सुरेश चंद, सतीश, मनीषा, बेर्फो देवी, अंगूरी देवी और नरेश घायल हो गये. जिनमें दो लोगों का इलाज अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में चल रहा है. बाकी का नौगांवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. वहीं पीड़ित के परिजनों द्वारा इस झगड़े की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

अलवर. जिले के नोगांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार शाम रूपबास में बच्चों में हुई कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष के 5 लोग घायल हो गए. घायलों को नौगांवा क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों की गंभीर हालत होने के चलते गुरुवार को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां ट्रॉमा वार्ड में उनका इलाज चल रहा है. बाकी सभी लोगों का नौगांवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है. वहीं इस मामले की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है.

दो पक्षों में झगड़ा

घायल के परिजन अशोक ने बताया कि बुधवार सुबह गांव में बच्चों की आपस में खेलते खेलते किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई. जिसको आपस में बैठकर शांत कर दिया था. इसके बाद पीड़ित के पिता सुरेश और भाई सतीश दुकान पर चले गए, जैसे ही शाम को पिता और भाई घर लौटने लगे तो घर के पास ही दूसरे पक्ष के छोटे लाल, अमीचंद, देवेंद्र, करण, सहित अन्य लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

ये पढ़ें: धौलपुर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और वाहन भी बरामद

हादसे में सुरेश चंद, सतीश, मनीषा, बेर्फो देवी, अंगूरी देवी और नरेश घायल हो गये. जिनमें दो लोगों का इलाज अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में चल रहा है. बाकी का नौगांवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. वहीं पीड़ित के परिजनों द्वारा इस झगड़े की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.