अलवर. जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार शाम 6 बजे आई एक रिपोर्ट में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. वहीं अलवर के लिए सब्जी व्यापारी और सब्जी लेकर जाने वाले वाहन चालक खतरनाक बन रहे हैं. अब तक जिले में 4 सब्जी व्यापारी और सब्जी लेकर जाने वाले वाहन चालक पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- SPECIAL: कोरोना ने गोटा उद्योग की तोड़ी कमर, भय और अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे व्यापारी
जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीज तेजी से बढ़ रही हैं. यही हालात रहे तो अलवर भी रेड जोन में आ सकता है. गुरुवार शाम को आई एक रिपोर्ट में 2 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, इसमें एक थानागाजी के बडगुजरान गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा मालाखेड़ा के लिली गांव का रहने वाला है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि एक चालाक प्रतिदिन सब्जी लेकर मेरठ की सब्जी मंडी में जाता था, जबकि दूसरा दिल्ली की आजादपुर मंडी में जाता था. वहां से दोनों कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. उसके बाद लगातार ये कोरोना पॉजिटिव अपने परिजनों के संपर्क में थे. अलवर जिले में लगातार मिल रहे सब्जी लेकर जाने वाले वाहन चालकों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी वाहन चालकों के सैंपल लिए गए, जिसमें दो लोग पॉजिटिव मिले हैं.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए मददगार बना ETV BHARAT, लुधियाना से लौटे लोग पहुंचे अपनों के बीच
जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अभी बड़ी संख्या में सैंपल जयपुर की लैब में पेंडिंग है. अलवर में आए दिन मिल रहे पॉजिटिव मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है. दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद और अन्य सब्जी मंडी में सब्जी लेकर जाने वाले वाहन चालक अलवर के लिए खतरनाक बन रहे हैं.