अलवर. शहर में बढ़ती फायरिंग की घटनाओं पर गंभीरता बरतते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों से वारदात में प्रयुक्त वाहन और पिस्टल को भी जब्त कर वारदात का खुलासा किया है.
पुलिस ने दोनों अपराधियों को एमआईए एरिया से गिरफ्तार किया है. जिस पिस्टल को पुलिस ने जब्त किया, उसकी कीमत करीब 40 हजार बताई जा रही है. थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर एनईबी थाना क्षेत्र के 60 फुट रोड रामनगर निवासी शौकत खान पुत्र रमजान खान उम्र 26 साल जाती मेव, मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी निवासी रमेश साहू पुत्र टुंडीयाराम तेली उम्र 23 साल जाति तेली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इनके पास से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व एक अवैध पिस्टल 7.65 एमएम को भी जब्त किया है. इस पिस्टल की कीमत लगभग 40 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि 21 फरवरी की शाम को स्कीम नंबर 10 जिओ टावर के पास धर्मशाला के सामने राहगीरों से दारु पीने के लिए पैसे मांगे और नहीं देने पर अपराधियों ने हवाई फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.
पढ़ें: अलवर: वाहन चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 8 वाहन बरामद
अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने टीम गठित की. इस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अंबेडकर सर्किल के पास से आरोपियों को दस्तियाब किया है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में वारदात को स्वीकार किया है. पुलिस का कहना है कि और भी वारदात पूछताछ में खुलने की संभावना है.