अलवर. जिले के गोविंदगढ़ कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सेमला खुर्द में खेत की डोल के विवाद को लेकर आपस में दो सगे भाइयों में विवाद हो गया. बातों ही बातों में दोनों ने एक दूसरे पर लाठी और फावड़े से हमला कर दिया. जिससे दोनों घायल हो गए. झगड़े को देखकर दोनों पक्षों के लोग भी आ गए उन्हें भी चोटें आई हैं जिनका ग्रामीणों ने बीच बचाव किया. दोनों पक्षों के लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ पहुंचाया गया.
वहां मौजूद डॉक्टर डीपी शर्मा ने बताया कि चिकित्सालय में शहजाद खान और शहद्दीन खान को लाया गया है जिनको काफी चोट लगी हुई है. जिनका उपचार किया जा रहा है. मौके पर पुलिस भी पहुंची. दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को रिपोर्ट दी गई है.
वहीं, दूसरी ओर गोविंदगढ़ कस्बे के निकटवर्ती ग्राम मस्तपुर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ पहुंचाया गया.
पढ़ें- खेत पर काम करने गए किसान की करंट लगने से मौत
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सांय हुकम चंद पुत्र प्रीतम जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी आलमपुर थाना पहाड़ी, चमेली देवी पत्नी प्रीतम जाटव और माया देवी पत्नी हुकम चंद ग्राम बरवाड़ा से अपने गांव आलमपुर जा रहे थे कि अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार कर फरार हो गया. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ पहुंचाया. चिकित्सकों की ओर से उनका उपचार किया किया जा रहा है.