अलवर. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम (SP Tejaswini Gautam) ने इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में सियाराम गुर्जर और हरफूल गुर्जर नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा कि कुछ माह पहले मोइनी बाबा ने मृतक मुकेश नाथ बाबा को दान का पैसा दिया था. गिरफ्तार सियाराम विहार फूल त्रिवेणी धाम में आते-जाते थे व मुकेश नाथ बाबा की सेवा करते थे. वहां मंदिर में पूजा भी करते थे.
इसलिए इन दोनों को दान के पैसे के बारे में जानकारी थी. इस पैसे को लूटने के इरादे से इन लोगों ने बाबा मुकेश नाथ की हत्या की थी. एसपी ने कहा कि 29 जून को मौका पाकर दोनों ने एक धारदार हथियार टांचे से मुकेश नाथ बाबा पर वार किया और उनकी हत्या की. उसके बाद वहां अलमारी में मौजूद पैसे जेवरात व अन्य सामान लूट कर फरार हो गए.
पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार करके इनके पास से हत्या में काम आया टंचा बरामद कर लिया है. साथ ही लूटे गए पैसे भी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल के लिए अलग-अलग तीन टीमें बनाई गई थीं, जो लगातार जांच पड़ताल में लगी थीं. आसपास के क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही थी. सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई.
पढ़ें : अलवरः भर्तृहरि धाम में साधु और राजगढ़ में महिला की हत्या
सरिस्का इसका क्षेत्र से विस्थापित हुए लोगों से पूछताछ की गई व डोर-टू-डोर उन लोगों का सर्वे किया गया. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि इस मामले में शुरुआती जांच पड़ताल में लूट की राशि 70 से 80 हजार के आसपास होने की संभावना है.
गिरफ्तार लोग चोरी की घटना के आदी हैं. इन लोगों ने जिले के आसपास क्षेत्र में कई अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. इनको न्यायालय से कस्टडी में लेकर पूछताछ की जाएगी, साथ ही इस पूरे मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लेकर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे.
यह था मामला : अलवर के भर्तृहरि धाम के पास पहाड़ों पर त्रिवेणी धाम है. यहां एक स्थान पर बाबा मुकेश नाथ करीब 7 साल से यहां रह रहे थे. 29 जून को सुबह मुकेश नाथ का शव उनकी कुटिया में पड़ा हुआ मिला था. वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिस पर मालाखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की थी. जिस कुटिया में मुकेश नाथ रहते थे उस कुटिया का सामान भी बिखरा हुआ पाया गया था. इसी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.