अलवर. उद्योग नगर थाना पुलिस ने रामगढ़ पंचायत समिति के कार्यवाहक तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें, कि उद्योग नगर थाना प्रभारी ने बताया कि 24 अप्रैल को कार्यवाहक तहसीलदार मांगीलाल पुत्र रेवती लाल लॉकडाउन की पालना में सरकारी कार्य से बटेसरा गांव गए थे, तभी एक अवैध खनन का ट्रैक्टर ट्रॉली आती दिखाई दी उसके चालक सरकारी गाड़ी को देखकर अपने ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गया. उसके बाद 10-15 लोग आए जिसके बाद सभी ने तहसीलदार सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट की.
पुलिस ने इस मामले में बटेसरा गांव निवासी मौसम और हनीफ पुत्र दीन मोहम्मद को गिरफ्तार किया है. दरअसल, मामला यह था की कार्यवाहक तहसीलदार 24 अप्रैल को धारा 144 की पालना, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और रमजान में अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं करने के समझाइश के तौर पर गए थे. गांव बटेसरा के पास एक व्यक्ति ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध खनन करते हुए जाते दिखाई दिया. ट्रैक्टर चालक सरकारी गाड़ी देख ट्रैक्टर को छोड़ भाग गया साथ ही अपने मिलने वालों को बुला लिया और आरोपियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ पथराव कर दिए.
पढ़ेंः झालावाड़: नौलखा किले के जंगलों में लगी आग, हजारों पेड़ पौधे जलकर हुए खाक
थानाधिकारी ने बताया, कि आरोपियों के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों पर पथराव पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस टीम ने गांव बटेसरा में आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.