अलवर. जिले में ट्रक ओनर एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को आयोजित किया गया. इसमें क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रानी जैन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं. समारोह के प्रारंभ में आरटीओ रानी जैन का एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया. समारोह में एसोसिएशन के सदस्यों और पदाधिकारियों को आरटीओ के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई. वहीं से कोरोना काल के दौरान टैक्स माफ किए जाने की मांग भी की गई.
इस शपथ ग्रहण समारोह में परिवहन अधिकारी रानी जैन व डीटीओ सविता भारद्वाज व ट्रक ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. कोरोना काल के कारण ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा 50 लोगों को ही इस शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया, जिससे कोरोना गाइडलाइन की भी पूरी तरह पालना हो सके. इस अवसर पर आरटीओ रानी जैन ने कहा कि कोरोना काल के दौरान ट्रक ओनर द्वारा जो टैक्स माफ किए जाने की मांग की जा रही है. वह सरकार के नोटिफिकेशन से संबंधित है और यह मांग सरकार के विचाराधीन भी है.
पढ़ें- चूरू ACB की कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते ग्राम सेवक गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान गुड्स ट्रांसपोर्ट और पैसेंजर ट्रांसपोर्ट दोनों प्रभावित हुए हैं. पैसेंजर ट्रांसपोर्ट को सरकार ने टैक्स में सितंबर तक काफी राहत प्रदान की है, लेकिन ट्रांसपोर्ट को इससे कोई राहत नहीं मिली. क्योंकि गुड्स ट्रांसपोर्ट को रोका नहीं गया और ना ही प्रतिबंधित किया गया. ऐसे में जो ज्ञापन ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा दिए गए हैं. उनको उन्होंने सरकार को भिजवा दिया है और इन पर जो भी फैसला होगा सरकार के स्तर पर ही होगा.