बहरोड़ (अलवर). भीलवाड़ा से हरिद्वार अस्थियां लेकर जा रहे लोग बस का टायर पंक्चर होने के कारण 15 घंटे से बहरोड़ में फंसे हैं. बस मालिक की ओर से दूसरी बस का इंतजाम नहीं किए जाने से नाराज यात्रियों का गुस्सा बुधवार शाम को फूट पड़ा. गुस्साए यात्रियों ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर जाम (Passengers blocked highway in Alwar) लगा दिया. जाम की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रियों से बातचीत करके जानकारी ली. साथ ही समझाइश कर जाम खुलवाया.
मौके पर मौजूद सवारियों ने बताया की भीलवाड़ा से हरिद्वार अस्थियां विसर्जन करने के लिए परिवार के सभी लोग जा रहे थे. मंगलवार रात करीब दो बजे बस के दोनों टायर पंचर हो गए. जिसके बाद बस चालक और खलासी की ओर से दूसरी बस का इंतजाम होने का आश्वासन दिया गया. लेकिन 15 घंटे बाद भी बस मालिक की ओर से बस का कोई इंतजाम नही किया गया. यात्रियों ने बताया कि पूरी रात हाइवे पर निकालनी पड़ी. इससे सभी परेशान हो गए. शाम तक बस का इंतजार करने के बाद गुस्साए यात्रियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया.
यह भी पढ़ें- Road Accident in Dholpur : कार ने बाइक सवार तीन जनों को मारी टक्कर, युवक की मौत
जाम की सूचना पर बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं बस के चालक और खलासी सुबह से ही फरार है. पुलिस प्रशासन की ओर से दूसरी बस का इंतजाम कराने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद यात्री माने और जाम खोला. परेशान महिलाओं ने बताया की उन्हें हाईवे पर 15 घंटे हो गए हैं. उन्होंने कहा कि न तो मोबाइल चार्ज हुए और न ही परिजनों से संपर्क हो पाया है.