अलवर. जिले के एमआईए थाना क्षेत्र में एक ट्रॉला चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, पुलिस ने परिजनों के आने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के अनुसार ट्रॉला चालक रामनिवास (39) निवासी जाटों का मोहल्ला, सरसुंधा गांव, अजमेर से ट्रॉला में मेट्रो कंपनी के एक्सेल का सामान लेकर अलवर जिले के मत्स्य औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मेटसो कंपनी में ट्रॉला लोड कर लाया था. ड्राइवर कंपनी में सामान लेकर पहुंचने से पहले एमआईए एरिया स्थित राठ फैक्ट्री के सामने उसका ट्रॉला गलत साइड में जाकर नाली के पास एक्सीडेंट की अवस्था में मिला. इसके बाद उसको रास्ते में जा रहे लोगों की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान मंगलवार शाम ही उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- शराबबंदी पर बोले गहलोत- गुजरात में शराब न मिले तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा या रूपाणी छोड़ दें
वहीं, एमआईए थाना पुलिस की ओर से बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि रामनिवास ट्रॉला लेकर अजमेर से अकेला आ रहा था और वह ट्रॉला उसी का था.