अलवर. शहर में लाल कोठी मन्नाका के पास दबिश देकर अवैध देशी शराब का कारोबार करते हुए एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने तस्कर के पास से सात कार्टन अवैध देशी शराब बरामद की है. जयपुर रेंज IG और अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम के निर्देश पर पुलिस ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया है. इसी के तहत एनईबी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मन्नाका रोड पर भारी मात्रा में अवैध रूप से देशी शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से सात पेटी देशी शराब भी बरामद की है.
एनईबी पुलिस के थानाधिकारी वीरेंद्र कविया ने बताया, सख्त रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत लग रहे लॉकडाउन के अंदर अवैध शराब बेचने की सूचना मिल रही थी. गश्त के दौरान शाम को मुखबिर की जरिए सूचना मिली की मन्नाका रोड स्थित लालकोठी के सामने एक तस्कर अवैध रूप से भारी मात्रा में देशी शराब बेच रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति करीब सात कार्टन के साथ खड़ा था. पुलिस जब उसके पास पहुंची तो वो पुलिस को देकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने आरोपी का पिछाकर कुछ ही दूरी पर व्यक्ति को पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: Big Action: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर साढ़े चार करोड़ रुपए नकदी जब्त, 2 गिरफ्तार
पुलिस ने जब व्यक्ति से कार्टून में रखे समान के संबंध में पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. पुलिस ने जब उन कार्टनों को चेक किया तो उसमें देशी मार्का के करीब 300 से ज्यादा देशी शराब के पव्वे मिले. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गुड्डू निवासी कनवाड़ा लक्ष्मणगढ़ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी को न्यायालय में पेश किया.