अलवर. जब से देश में कोरोना की महामारी फैली है, तबसे सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी उद्देश्य को लेकर अलवर शहर के जेल सर्किल, भगत सिंह सर्किल चौराया, बिजलीघर सर्किल, एसएमडी सर्किल भवानी तोप चौराहे पर लगी तमाम ट्रैफिक लाइटों को काफी दिनों से बंद किया गया है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके.
ट्रैफिक थाना अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि शहर के सभी चौराहों पर ट्रैफिक लाइट चालू रहने से रेड लाइट होने पर एक तरफ का ट्रैफिक पूरी तरह रुक जाता है और वाहन चालक अपने वाहनों को लेकर एक दूसरे से पीछे और अगल-बगल खड़े हो जाते थे.
जिससे वाहनों के ठीक तरीके से खड़े होने से सोशल डिस्टेंसिंग की मंशा धराशाई हो जाती है. इसके अलावा जिन चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगी हुई है. उन चौराहों पर अभी ट्रैफिक का इतना दबाव भी नहीं है, क्योंकि कोरोना वायरस के चलते लोग घरों में ही रह रहे हैं और केवल जरूरी काम से ही लोग बाहर निकल रहे हैं.
पढ़ेंः कैसे होता है सूर्य ग्रहण, जानें ग्रहण से जुड़े तथ्य
इसलिए ट्रैफिक लाइट बंद होने से वाहन चालक चौराहे से आराम से निकल रहे हैं और चौराहे पर कोई दबाव भी नहीं है. उन्होंने कहा कि बाद में जब हालात सुधरेंगे और शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा, तब यह ट्रैफिक लाइट बंद करवा दी जाएंगी.