अलवर. जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारणय (Sariska Tiger Reserve) में बुधवार को इस पर्यटन सीजन के अंतिम दिन दिल्ली, गुरुग्राम और भिवाड़ी से सरिस्का घूमने आए पर्यटकों के युवराज (बाघ ST-21) ने जमकर रोमांचित किया. पर्यटकों को इस सीजन के अंतिम दिन बाघ का घाणका के जंगल में बने वाटर हॉल पर बाघ एसटी 21 के दीदार हुए. सरिस्का में एक सप्ताह पहले ही कोरोना संक्रमण कम होने के बाद पर्यटकों को सफारी की अनुमति मिली थी. जिसके बाद लगातार पर्यटकों को बाघों की साइटिंग (Sighting) हो रही है, जिससे पर्यटक इन दिनों काफी खुश नजर आ रहे हैं.
कोरोना की दूसरी लहर कम पड़ने के साथ इन दिनों पर्यटकों का सरिस्का के प्रति अच्छा रुझान दिखने लगा है. डीएफओ सरिस्का सुदर्शन शर्मा ने बताया कि सरिस्का बाघ अभ्यारण में प्राकृतिक जैव संरचना को ध्यान में रखते हुए 1 जुलाई से 30 सितंबर तक 3 महीने के लिए पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. सरिस्का में पर्यटन सीजन का बुधवार को आखिरी दिन है और आज बाघ एसटी 21 पर्यटकों को सुबह की पारी में दिखाई दिया.
पढ़ें- Weather Update : राजस्थान में सुस्त पड़ा मानसून, जानें कब बरसेंगे बदरा
करीब आधे घंटे तक बाद पर्यटकों के सामने पानी में बैठा था और उसके बाद झाड़ियों में ओझल हो गया. बता दें कि सरिस्का के बंद होने के बाद पर्यटक बाला किला बफर जोन में सफारी का आनंद ले सकते हैं. साथ ही सरिस्का में एक सफारी रुट पांडुपोल मार्ग पर्यटकों के लिए खुला रहेगा.