अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना में इन दिनों st9 व st21 युवराज की साइटिंग से पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर के बाद एक बार फिर सरिस्का में पर्यटकों की चहल-पहल नजर आ रही है.
हजारों की संख्या में टूरिस्ट सरिस्का पहुंच रहे हैं. उनको कहीं न कहीं टाइगर की साइटिंग भी हो रही है. कल और आज st9 करीबन हजारों पर्यटको को 15 बार दिख चुकी है. ऐसे में सरिस्का में पर्यटक ओं का रुझान बढ़ने लगा है. इससे कहीं ना कहीं सरिस्का को भी बड़ा फायदा हो रहा है. सरिस्का फिर से खोई हुई पहचान बनती हुई नजर आ रही है.
इन दिनों अलवर का मौसम भी सुहाना हो रहा है. दिनभर बादल रहते हैं. न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के आसपास दर्द हो रहा है. इसके चलते यहां घूमने वाले पर्यटक हिल स्टेशन जैसा महसूस कर रही हैं. दूसरी तरफ बाघों की मॉनिटरिंग के लिए भी सरिस्का प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं। 24 घंटे लगातार सरिस्का की टीम बाघों की मॉनिटरिंग कर रही है।