अलवर. सरिस्का के जंगलों में लगी भीषण आग (sariska mein aag) पर काबू पा लिया गया है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए सरिस्का पहुंचे. पर्यटकों को कई दिनों बाद दो बाघों की साइटिंग हुई। युवा बाघों को देखकर पर्यटक खासे खुश नजर आए. सरिस्का प्रशासन ने भी St 21 और ST7 के दिखने पर (Tigers Sighting in Sariska Tiger Reserve) राहत की सांस ली है हालांकि फिक्र अभी भी ST13 को लेकर है जो आग लगने से पहले से यानी डेढ़ महीने से नजर नहीं आ रहा है. वो सरिस्का का सबसे ज्यादा दिखने वाला बाघ था.
सरिस्का लगातार सुर्खियों में रहता है. बीते दिनों सरिस्का के जंगलों में भीषण आग (Sariska Tiger Reserve After Fierce jungle Fire) लगी. एक के बाद एक चार जगहों पर आग लगने के मामले सामने आए. आग लगने की घटनाओं ने सरिस्का प्रशासन के साथ प्रदेश सरकार को भी परेशान किया. वन्य जीवों से गुलजार सरिस्का पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया. आग को फैलने से बचाने (Major Fire in Sariska) के लिए पहली बार वायुसेना का सहारा लेना पड़ा. आग बुझाने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर अलवर पहुंचे. कई दिनों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. करीब 90 घंटों तक सरिस्का का 700 हेक्टेयर इलाका धधकता रहा था.
सिलेसढ़ झील से पानी लाकर एरियल स्प्रे कर जंगल की आग पर काबू पाया जा सका था. आग की सूचना पर पहुंचे वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों को सरिस्का प्रशासन ने जीपीएस उपलब्ध कराया था. इस दौरान दोनों हेलीकॉप्टरों ने करीब 22 बार उड़ान भरकर आग पर पानी का छिड़काव किया. अभी भी आग कहीं कहीं सुलग रही है. वन कर्मी जंगल में सुलग रही आग को बुझाने में लगे हैं. ऐसे में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर काफी मंथन भी किया गया.
आग पर काबू पाने के बाद सरिस्का में पर्यटक आने लगे हैं. बड़ी संख्या में पर्यटक सफारी का आनंद लेने के लिए सरिस्का पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को देश भर से आए पर्यटकों ने सरिस्का में सफारी का आनंद लिया और इसी दौरान बाघ St 21 और ST7 की पर्यटको को साइटिंग हुई. आग लगने की घटना के बाद पहली बार पर्यटक ओ को बाघों की साइटिंग हुई. बाघों को देखकर पर्यटक खासे खुश नजर आए.