ETV Bharat / city

Sariska Tiger Reserve: कुछ ऐसा रहा 11 साल पहले आए बाघ ST6 का सफर..... - Rajasthan hindi news

सरिस्का टाइगर रिजर्व के एंक्लोजर में दो साल से बंद रहे हमलावर और खूंखार (Tiger ST6 Died in Sariska) बाघ ST 6 ने 19 अप्रैल को दम तोड़ दिया. बाघ की अपनी एक खास पहचान थी. आईए जानते हैं कैसा था बाघ एसटी 6 का सफर....

Sariska Tiger Reserve
कुछ ऐसा रहा बाघ ST6 का सफर...
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 4:09 PM IST

अलवर. सरिस्का के एंक्लोजर में दो साल से बंद रहे हमलावर और खूंखार बाघ ST6 की 19 अप्रैल को सरिस्का में उसकी मौत हो गई. बाघ अपनी खास पहचान रखता था. जो उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई जिलों के जंगल में रह चुका था. इसकी सबसे ज्यादा साइटिंग होती थी. ST6 अपनी टेरिटरी में आए दूसरे बाघों को भी खदेड़ कर भगा देता था. शुरू से ही हमलावर स्वभाव के कारण बाघ रणथंभौर के वन अधिकारी समेत कई लोगों पर हमला कर, उन्हें घायल कर चुका है. सरिस्का में टैरिटरी को लेकर हुए संघर्ष में बाघ एसटी-4 की गंभीर चोटें आने से मौत हो गई थी. लेकिन बीते 2 साल से वो बीमार रहने लगा.

बाघ एसटी 6 को सरिस्का में 23 फरवरी 2011 को केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर से लाया गया था. ये बाघ मूलरूप से रणथंभौर का था. रणथंभौर टाइगर रिजर्व से निकलकर ये बाघ भरतपुर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पहुंच गया था. जहां से इसे सरिस्का में शिफ्ट किया गया. सरिस्का में भी अपनी टेरिटरी को लेकर कई बाघ और बाघिन से उसका संघर्ष हुआ. जिसमें बाघ एसटी 6 हमलावर भी रहा. इस बाघ ने एक बार रणथंभौर में हमला कर तत्कालीन डीएफओ को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. वहीं एक बार सरिस्का का वनकर्मी भी इसके हमले का शिकार हो चुका है.

कुछ ऐसा रहा बाघ ST6 का सफर...

पढ़ें-सरिस्का से बुरी खबर! बाघ ST6 की मौत

16 साल की उम्र में ली आखरी सांस: जब बाघ एसटी 6 की मौत हुई, तो उस समय उसकी (Sariska Tiger Died of Age related Ailment) उम्र करीब 16 साल थी. आमतौर पर बाघों की अधिकतम उम्र 15 से 16 साल रहती है. ऐसे में एसटी 6 सरिस्का का सबसे उम्रदराज बाघों में से एक था. इस बाघ ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के क्षेत्रों में विचरण किया है.

अब तक सरिस्का में हुई बाघों की मौत: सरिस्का में बाघ एसटी-1 की जहर देने, बाघ एसटी- 4 की संघर्ष में घायल होने के बाद एनक्लोजर में मौत हो चुकी है. वहीं बाघिन एसटी- 5 पहले कई महीनों तक गायब रही, फिर उसके शिकार की पुष्टि हुई. वहीं बाघ एसटी-6 की मंगलवार को उम्र होने और लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई. इसके अलावा बाघ एसटी-11 की फंदे में फंसने से मौत हुई और बाघ एसटी-16 की हीट स्ट्रोक से मृत्यु हो चुकी है. इन दिनों सरिस्का में बाघ एसटी-13 पिछले तीन महीने से गायब है. इसके अलावा तीन नवजात शावकों की भी मौत हो चुकी है.

अलवर. सरिस्का के एंक्लोजर में दो साल से बंद रहे हमलावर और खूंखार बाघ ST6 की 19 अप्रैल को सरिस्का में उसकी मौत हो गई. बाघ अपनी खास पहचान रखता था. जो उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई जिलों के जंगल में रह चुका था. इसकी सबसे ज्यादा साइटिंग होती थी. ST6 अपनी टेरिटरी में आए दूसरे बाघों को भी खदेड़ कर भगा देता था. शुरू से ही हमलावर स्वभाव के कारण बाघ रणथंभौर के वन अधिकारी समेत कई लोगों पर हमला कर, उन्हें घायल कर चुका है. सरिस्का में टैरिटरी को लेकर हुए संघर्ष में बाघ एसटी-4 की गंभीर चोटें आने से मौत हो गई थी. लेकिन बीते 2 साल से वो बीमार रहने लगा.

बाघ एसटी 6 को सरिस्का में 23 फरवरी 2011 को केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर से लाया गया था. ये बाघ मूलरूप से रणथंभौर का था. रणथंभौर टाइगर रिजर्व से निकलकर ये बाघ भरतपुर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पहुंच गया था. जहां से इसे सरिस्का में शिफ्ट किया गया. सरिस्का में भी अपनी टेरिटरी को लेकर कई बाघ और बाघिन से उसका संघर्ष हुआ. जिसमें बाघ एसटी 6 हमलावर भी रहा. इस बाघ ने एक बार रणथंभौर में हमला कर तत्कालीन डीएफओ को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. वहीं एक बार सरिस्का का वनकर्मी भी इसके हमले का शिकार हो चुका है.

कुछ ऐसा रहा बाघ ST6 का सफर...

पढ़ें-सरिस्का से बुरी खबर! बाघ ST6 की मौत

16 साल की उम्र में ली आखरी सांस: जब बाघ एसटी 6 की मौत हुई, तो उस समय उसकी (Sariska Tiger Died of Age related Ailment) उम्र करीब 16 साल थी. आमतौर पर बाघों की अधिकतम उम्र 15 से 16 साल रहती है. ऐसे में एसटी 6 सरिस्का का सबसे उम्रदराज बाघों में से एक था. इस बाघ ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के क्षेत्रों में विचरण किया है.

अब तक सरिस्का में हुई बाघों की मौत: सरिस्का में बाघ एसटी-1 की जहर देने, बाघ एसटी- 4 की संघर्ष में घायल होने के बाद एनक्लोजर में मौत हो चुकी है. वहीं बाघिन एसटी- 5 पहले कई महीनों तक गायब रही, फिर उसके शिकार की पुष्टि हुई. वहीं बाघ एसटी-6 की मंगलवार को उम्र होने और लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई. इसके अलावा बाघ एसटी-11 की फंदे में फंसने से मौत हुई और बाघ एसटी-16 की हीट स्ट्रोक से मृत्यु हो चुकी है. इन दिनों सरिस्का में बाघ एसटी-13 पिछले तीन महीने से गायब है. इसके अलावा तीन नवजात शावकों की भी मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.