ETV Bharat / city

एटीएम उखाड़ने वाली शातिर गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे, एक दर्जन से अधिक वारदातों को दे चुके थे अंजाम - rajasthan news

अलवर की अरावली विहार थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी एटीएम उखाड़ने की एक दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. एक आरोपी पर तो उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा हुआ था. आरोपी अलवर में भी एटीएम उखाड़ने की वारदात को अंजाम देने वाले थे लेकिन पुलिस ने सूचना मिलने पर तीनों को धर दबोचा.

atm thief,  atm thief arrest in alwar
अलवर में एटीएम चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 3:52 AM IST

अलवर. एटीएम उखाड़ने वाली शातिर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गई है. अरावली विहार थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा हुआ है. आरोपियों पर कई राज्यों में एटीएम उखाड़ने सहित अन्य वारदातों के प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी अलवर में भी एटीएम उखाड़ने की फिराक में थे.

अलवर में एटीएम चोर गिरफ्तार

अरावली विहार थाने के सहायक उप निरीक्षक सुरता राम ने बताया कि अरावली विहार की स्पेशल पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एटीएम काटने व उखाड़ कर ले जाने वाली गैंग के तीन व्यक्ति अलवर शहर में आए हुए हैं और उनके पास हथियार भी हैं. जो अभी-अभी कटी घाटी स्थित एटीएम बूथ के पास खड़े हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाकिर, सुंदर उर्फ कोयल और कंवरपाल को दबोच लिया.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: देहज के लिए पत्नी को अंगारों से जलाने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, दो मोबाइल हैंडसेट, एक मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं. आरोपियों ने राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में एटीएम उखाड़ने की अनेकों वारदातों को अंजाम दिया है. पकड़े गए आरोपियों में जाबिर उर्फ मुल्ली की उत्तर प्रदेश पुलिस को भी तलाश थी. एटीएम उखाड़ने के मामले के आगरा के पुलिस अधीक्षक की तरफ से उसपर 25 हजार का इनाम है.

आरोपियों ने पूछताछ में उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में लगभग एक दर्जन एटीएम उखाड़ने की वारदातों को कबूल किया है. पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 2 दिन का पीसी रिमांड पर भेज दिया है.

अलवर. एटीएम उखाड़ने वाली शातिर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गई है. अरावली विहार थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा हुआ है. आरोपियों पर कई राज्यों में एटीएम उखाड़ने सहित अन्य वारदातों के प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी अलवर में भी एटीएम उखाड़ने की फिराक में थे.

अलवर में एटीएम चोर गिरफ्तार

अरावली विहार थाने के सहायक उप निरीक्षक सुरता राम ने बताया कि अरावली विहार की स्पेशल पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एटीएम काटने व उखाड़ कर ले जाने वाली गैंग के तीन व्यक्ति अलवर शहर में आए हुए हैं और उनके पास हथियार भी हैं. जो अभी-अभी कटी घाटी स्थित एटीएम बूथ के पास खड़े हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाकिर, सुंदर उर्फ कोयल और कंवरपाल को दबोच लिया.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: देहज के लिए पत्नी को अंगारों से जलाने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, दो मोबाइल हैंडसेट, एक मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं. आरोपियों ने राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में एटीएम उखाड़ने की अनेकों वारदातों को अंजाम दिया है. पकड़े गए आरोपियों में जाबिर उर्फ मुल्ली की उत्तर प्रदेश पुलिस को भी तलाश थी. एटीएम उखाड़ने के मामले के आगरा के पुलिस अधीक्षक की तरफ से उसपर 25 हजार का इनाम है.

आरोपियों ने पूछताछ में उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में लगभग एक दर्जन एटीएम उखाड़ने की वारदातों को कबूल किया है. पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 2 दिन का पीसी रिमांड पर भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.