ETV Bharat / city

Alwar: रामगढ़ में पूर्व ग्रंथी के केस काटने वाले 3 युवक गिरफ्तार, इसलिए रची थी साजिश... - ETV Bharat Rajasthan News

अलवर के रामगढ़ में सिख समाज के पूर्व ग्रंथी गुरबख्श सिंह के केश काटने (Miscreants Cut hair of sikh man in Alwar) के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं चौथे फरार आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि ये सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के मकसद से नहीं किया गया था.

accsued arrested for Cutting hair of sikh man in Alwar
अलवर में पूर्व ग्रंथी के केश काटने का मामला
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 7:56 AM IST

अलवर. जिले के रामगढ़ में 21 जुलाई को सिख समाज के पूर्व ग्रंथी गुरबख्श सिंह के (Miscreants Cut hair of sikh man in Alwar) केश काटने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम बनाई गई है. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि ये साजिश एक महिला के कारण रची गई थी.

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने गुरुवार को रामगढ़ की घटना का खुलासा करते हुए कहा 21 जुलाई को दवाई लेकर बाइक पर घर लौट रहे गुरुबख्श सिंह निवासी सीकरी हाल पता मिलकपुर को कुछ युवकों ने रोककर उसकी आंख में मिर्च डाली. इसके बाद उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर उनके केस काट दिए थे. इस दौरान युवकों ने पूर्व ग्रंथी के साथ मारपीट भी की थी. पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल के लिए एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने करीब 80 से 85 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की.

रामगढ़ में ग्रंथी के केस काटने वाले 3 युवक गिरफ्तार

पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले में शौकत निवासी रामगढ़, मौसम निवासी रामगढ़, सुंदर निवासी रामगढ़ को गिरफ्तार किया है. जबकि टिंडा और फारुख नाम का युवक फरार है. एसपी ने बताया कि सुंदर अलावड़ा की रहने वाली एक महिला से प्यार करता था. कुछ समय पहले उसको भगा कर ले गया था. वापस लौटने के बाद महिला अपने घर में रहने लगी. लेकिन इसके बाद भी दोनों एक दूसरे से मिलते रहे.

पढ़ें. राजस्थान : अब अलवर में बवाल, पूर्व ग्रंथी के केश काटे, मारपीट की...मामला दर्ज

महिला के साथ रहने के लिए रची साजिश: इस दौरान वहां के सरपंच जुम्मा ने मध्यस्था कर परिजनों को समझाइश भी की थी. सुंदर ने महिला के साथ रहने के लिए पूरी घटना को अंजाम दिया. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची, जिसके बाद सभी ने मिलकर पूर्व ग्रंथी के केश काटे. इस दौरान वे फोन पर बात कर जुम्मा सरपंच का नाम ले रहे थे. जिससे पुलिस को जुम्मा सरपंच पर शक हो.

पुलिस पूछताछ में सुंदर ने बताया कि इस घटना में वो महिला के परिजनों को फंसाना चाहता था. जिससे पुलिस महिला के परिजनों को गिरफ्तार कर ले और वो सुंदर के साथ रह सके. एसपी ने बताया कि इन लोगों का उद्देश्य सांप्रदायिक हिंसा फैलाना नहीं था. इस मामले में सभी एंगल से पुलिस ने जांच पड़ताल की. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही फरार चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. स्पेशल टीम लगातार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है.

अलवर. जिले के रामगढ़ में 21 जुलाई को सिख समाज के पूर्व ग्रंथी गुरबख्श सिंह के (Miscreants Cut hair of sikh man in Alwar) केश काटने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम बनाई गई है. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि ये साजिश एक महिला के कारण रची गई थी.

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने गुरुवार को रामगढ़ की घटना का खुलासा करते हुए कहा 21 जुलाई को दवाई लेकर बाइक पर घर लौट रहे गुरुबख्श सिंह निवासी सीकरी हाल पता मिलकपुर को कुछ युवकों ने रोककर उसकी आंख में मिर्च डाली. इसके बाद उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर उनके केस काट दिए थे. इस दौरान युवकों ने पूर्व ग्रंथी के साथ मारपीट भी की थी. पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल के लिए एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने करीब 80 से 85 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की.

रामगढ़ में ग्रंथी के केस काटने वाले 3 युवक गिरफ्तार

पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले में शौकत निवासी रामगढ़, मौसम निवासी रामगढ़, सुंदर निवासी रामगढ़ को गिरफ्तार किया है. जबकि टिंडा और फारुख नाम का युवक फरार है. एसपी ने बताया कि सुंदर अलावड़ा की रहने वाली एक महिला से प्यार करता था. कुछ समय पहले उसको भगा कर ले गया था. वापस लौटने के बाद महिला अपने घर में रहने लगी. लेकिन इसके बाद भी दोनों एक दूसरे से मिलते रहे.

पढ़ें. राजस्थान : अब अलवर में बवाल, पूर्व ग्रंथी के केश काटे, मारपीट की...मामला दर्ज

महिला के साथ रहने के लिए रची साजिश: इस दौरान वहां के सरपंच जुम्मा ने मध्यस्था कर परिजनों को समझाइश भी की थी. सुंदर ने महिला के साथ रहने के लिए पूरी घटना को अंजाम दिया. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची, जिसके बाद सभी ने मिलकर पूर्व ग्रंथी के केश काटे. इस दौरान वे फोन पर बात कर जुम्मा सरपंच का नाम ले रहे थे. जिससे पुलिस को जुम्मा सरपंच पर शक हो.

पुलिस पूछताछ में सुंदर ने बताया कि इस घटना में वो महिला के परिजनों को फंसाना चाहता था. जिससे पुलिस महिला के परिजनों को गिरफ्तार कर ले और वो सुंदर के साथ रह सके. एसपी ने बताया कि इन लोगों का उद्देश्य सांप्रदायिक हिंसा फैलाना नहीं था. इस मामले में सभी एंगल से पुलिस ने जांच पड़ताल की. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही फरार चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. स्पेशल टीम लगातार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है.

Last Updated : Jul 29, 2022, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.