अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज मंडी के पास ओम टावर में स्थित हिंदूजा लीलैंड फाइनेंस कंपनी को चोरों ने अपना निशाना बनाया. बता दें कि चोरों करीब 30 लाख से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया और कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को भी चोर अपने साथ ले गए. जिसकी वजह से पुलिस को कोई सबूत भी नहीं मिल पाए हैं.
घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस और सीओ प्रेम बहादुर और एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र राठौड़ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.इस कंपनी में पूर्व में 19 नवंबर को भी चोरी की कोशिश हो चुकी थी. लेकिन पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई और आज बदमाश वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो गए. इस घटना के बाद शहर में पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठ रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि अलवर के तेज मंडी रोड पर ओमजी टावर में स्थित हिंदूजा लीलैंड फाइनेंस लिमिटेड के ऑफिस में लाखों रुपए की चोरी हुई है. चोरों के द्वारा रविवार रात टावर की सीढ़ियों के गेट पर लगे ताले को तोड़ा गया और उसके बाद तीसरी मंजिल पर स्थित हिंदूजा लीलैंड फाइनेंस लिमिटेड का शटर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
यह भी पढे़ं : CM गहलोत ने की कानून-व्यवस्था की समीक्षा, भ्रामक विज्ञापनों पर रोक लगाने के दिए निर्देश
इसी फाइनेंस कंपनी में लगभग 1 महीने पहले भी चोरी की कोशिश हुई थी. लेकिन उस वक्त चोर रुपए ले जाने में कामयाब नहीं हुए थे. उसमें सिर्फ डॉक्यूमेंट ही चोरी हुए थे. लेकिन इस बार लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.