अलवर. शहरी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अरावली विहार थाने में तैनात एएसआई पर शादी का झांसा देकर ढाई साल से बलात्कार करने का आरोप लगाया. इस मामले में पीड़िता ने महिला थाने में लिखित शिकायत दी है. उसने कहा कि दहेज प्रताड़ना के मामले में महिला के पति को गिरफ्तार कराने का प्रलोभन देकर उससे संपर्क बनाए. इस दौरान एएसआई ने खुद को अविवाहित बताया.
पीड़िता का आरोप है कि एएसआई ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके आपत्तिजनक अवस्था में फोटो व वीडियो बना लिए. महिला गर्भवती हुई तो धोखे से उसका गर्भपात भी करा दिया. जब भी वह शादी की बात कहती, आरोपी हमेशा टाल देता, लेकिन पिछले महीने यौन शोषण कर एएसआई ने महिला से शादी करने से इनकार कर दिया और कहा कि वो शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है. एएसआई ने महिला को धमकी दी कि अगर वो इस बारे में किसी को बताएगी, तो उसके परिवार को खत्म करा दिया जाएगा.
युवती ने कहा कि वो एएसआई के साथ पति-पत्नी की तरह रहती थी. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है और इस मामले की जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस के जांच अधिकारी इस मामले की जांच कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ विभागीय जांच भी इस मामले में चल रही है.
पढ़ें- पिता ने रची वैन चालक से लूट की साजिश, बेटों ने दिया वारदात को अंजाम, पिता गिरफ्तार, आरोपी बेटे फरार
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि इस मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेज दी गई है. जांच अधिकारी अपने अनुसार एएसआई को किसी भी समय गिरफ्तार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. पीड़िता के न्यायालय में 164 के बयान हो चुके हैं, क्योंकि 164 के बयान गुप्त रखे जाते हैं. इसलिए केवल जांच अधिकारी को इस बयान की जानकारी होती है. उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे.