अलवर. शहर के कोतवाली थाना इलाके में बुधवार शाम बाइक सवार नकाबपोश चावल व्यवसाई से तीन लाख रूपए छीनकर फरार हो गए. चावल व्यवसाई कलेक्शन की रकम से भरा हुआ बैग लेकर आ रहा था, इस दौरान केडलगंज से बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों बैग छीनकर फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा, अलवर शहर कोतवाल राजेश शर्मा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
अनाज मंडी के बाजारगान ट्रेडर्स के मालिक सुधीर खंडेलवाल के साथ यह वारदाई हुई. पीड़ित ने बताया कि वह रोज की तरह शाम 4 बजे बाजार से कलेक्शन लेने निकला था और उसने अपनी एक्टिवा गाड़ी को मोदी गोदाम के सामने खड़ा किया था. शाम करीब 6:30 बजे जब वह कलेक्शन लेकर अपनी गाड़ी को लेने जा रहा था, तभी एक बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश धक्का मारकर रुपए से भरा हुआ बैग छीन कर भाग गए.
मंकी कैप पहने बदमाश सीधे बिजलीघर चौराहे की तरफ भागे. सुधीर ने शोर मचाया तो भीड़ इकट्ठी हो गई और बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह अंधेरे में ओझल हो गए. पीडित ने बताया कि उस बैग में कलेक्शन के करीब तीन लाख रुपये थे और कुछ चेक थे. हालांकि बहीखाता छीना झपटी में नीचे गिर गया जो लूट से बच गया.
पढे़ंः जयपुर: पुलिस ने एक करोड़ की शराब लूट का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
इसकी सूचना के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शिवलाल बैरवा अलवर शहर कोतवाल राजेश शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस की टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बदमाशों की पहचान करने में लगी हुई है, अभी तक बदमाशों की कोई सुराग नहीं लगा है.