ETV Bharat / city

Farmers land auctioned in Alwar: 11 किसानों की जमीन गुरुवार को होगी नीलाम, SDM ने कहा रुटीन प्रक्रिया के तहत हो रही कार्रवाई - किसानों का कर्ज माफ

राजस्थान में अलवर जिले के रैणी क्षेत्र के 11 किसानों की जमीन नीलाम (Farmers land auctioned in Alwar) होने वाली है. गुरुवार को इन सभी किसानों की जमीन नीलाम होगी. रैणी SDM ने किसानों की जमीन कुर्क करने के आदेश जारी किए हैं. जिन किसानों की जमीन नीलाम की जा रही है, यह सभी किसान बैंकों के ऋणी हैं.

अलवर में किसानों की जमीन नीलाम
अलवर में किसानों की जमीन नीलाम
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 7:38 PM IST

अलवर. राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता लगातार किसानों का कर्ज माफ (Farmer Loan Waiver In Rajasthan) करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस शासित राजस्थान में किसानों की जमीन नीलाम हो रही है. अलवर के रैणी में किसानों की जमीन नीलाम करने का एक विज्ञापन बैंक की ओर से जारी किया गया है. इस मामले में प्रशासन ने कहा कि यह बैंक की सतत प्रक्रिया है, जो लगातार चलती रहती है. अलवर के अलावा दौसा और आसपास के जिलों में भी बैंक की ओर से किसानों की जमीन नीलाम करने के लिए इश्तिहार निकाले गए हैं.

SDM ने जारी किया कुर्की का इश्तिहार

अलवर के रैणी में 11 किसानों की जमीन गुरुवार को नीलाम (Farmers land auctioned in Alwar) होगी. रैणी SDM की तरफ से कुर्की का इश्तिहार जारी किया गया है. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की तरफ से डिफाल्टर किसानों की सूचना प्रशासन को भेजी गई थी. ओमप्रकाश मीणा निवासी बहडको, बरफी ओर पूनी मीणा निवासी परवेणी, सोनी मीणा, कृपाल ओर कमलेश निवासी चांदपुर, सांवरिया निवासी रैणी लक्ष्मण, शांती रमेश बैरवा ओर मोतीलाल निवासी नांगल बास की जमीन नीलाम करने के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें - Shekhawat questions Rahul Gandhi: 'थानागाजी में जिन किसानों की जमीन नीलाम, उनका घर राहुल गांधी चलाएंगे ?'

अन्य जिलों में भी हो रही निलामी

SDM रैणी अनिल बंसल ने कहा कि बैंको से कुर्की की फाइल पर नीलामी होती है और यह रूटीन प्रक्रिया है. अन्य बैंकों के भी कुर्की की फाइल आती रहती है. रैणी के अलावा अन्य तहसील और जिलों में भी इस तरह की प्रक्रिया चल रही है. हाल ही में दौसा जिले में भी प्रशासन की तरफ से जमीन कुर्की के लिए विज्ञापन निकाले गए थे. जमीन कुर्की का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि कांग्रेस के राहुल गांधी और कांग्रेसी नेता किसानों का पूर्ण कर्ज माफ करने की बात कह रहे हैं.

अलवर. राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता लगातार किसानों का कर्ज माफ (Farmer Loan Waiver In Rajasthan) करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस शासित राजस्थान में किसानों की जमीन नीलाम हो रही है. अलवर के रैणी में किसानों की जमीन नीलाम करने का एक विज्ञापन बैंक की ओर से जारी किया गया है. इस मामले में प्रशासन ने कहा कि यह बैंक की सतत प्रक्रिया है, जो लगातार चलती रहती है. अलवर के अलावा दौसा और आसपास के जिलों में भी बैंक की ओर से किसानों की जमीन नीलाम करने के लिए इश्तिहार निकाले गए हैं.

SDM ने जारी किया कुर्की का इश्तिहार

अलवर के रैणी में 11 किसानों की जमीन गुरुवार को नीलाम (Farmers land auctioned in Alwar) होगी. रैणी SDM की तरफ से कुर्की का इश्तिहार जारी किया गया है. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की तरफ से डिफाल्टर किसानों की सूचना प्रशासन को भेजी गई थी. ओमप्रकाश मीणा निवासी बहडको, बरफी ओर पूनी मीणा निवासी परवेणी, सोनी मीणा, कृपाल ओर कमलेश निवासी चांदपुर, सांवरिया निवासी रैणी लक्ष्मण, शांती रमेश बैरवा ओर मोतीलाल निवासी नांगल बास की जमीन नीलाम करने के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें - Shekhawat questions Rahul Gandhi: 'थानागाजी में जिन किसानों की जमीन नीलाम, उनका घर राहुल गांधी चलाएंगे ?'

अन्य जिलों में भी हो रही निलामी

SDM रैणी अनिल बंसल ने कहा कि बैंको से कुर्की की फाइल पर नीलामी होती है और यह रूटीन प्रक्रिया है. अन्य बैंकों के भी कुर्की की फाइल आती रहती है. रैणी के अलावा अन्य तहसील और जिलों में भी इस तरह की प्रक्रिया चल रही है. हाल ही में दौसा जिले में भी प्रशासन की तरफ से जमीन कुर्की के लिए विज्ञापन निकाले गए थे. जमीन कुर्की का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि कांग्रेस के राहुल गांधी और कांग्रेसी नेता किसानों का पूर्ण कर्ज माफ करने की बात कह रहे हैं.

Last Updated : Jan 19, 2022, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.