अलवर. जिले के एमआईए थाना क्षेत्र घेघोली मोड़ के पास रविवार देर रात एक बाइक सवार दंपती को पीछे से कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.
पढ़ें- नागौर में बड़ा हादसा : अनियंत्रित होकर पलटी कार में आग लगी, 3 की मौत...एक की हालत गंभीर
इसके बाद पुलिस ने शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां दोनों के शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया गया. पुलिस ने दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है.
उद्योग नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद ने बताया कि मृतक मोहन सिंह और उसकी पत्नी शिमला गोविंदगढ़ के समीप अलगानी गांव से बाइक से देसूला अपने घर पर आ रहे थे. इसी बीच घेघोली मोड़ के समीप कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि हादसा इतना दर्दनाक था कि दंपती की मौके पर ही मौत हो गई.
जगदीश प्रसाद ने बताया कि मृतक मोहन सिंह मोटरसाइकिल सुधारने का काम किया करता था. उसकी शादी 9 महीने पहले शिमला के साथ हुई थी. वहीं, शिमला के पेट में करीब आठ महीने का बच्चा भी था. मृतक मोहन सिंह पिछले दो साल से देसूला गांव में मकान बनाकर रह रहा था. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जप्त कर लिया हैं. वहीं, हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.