ETV Bharat / city

अलवर : टेम्पो का टायर फटने से आधा दर्जन लोग घायल - दुर्घटना

बहरोड कुंड मार्ग पर सोमवार देर शाम को सवारियों से भरे टेम्पो का टायर फट जाने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी का इलाज मांढण सीएसची में चल रहा है.

अस्पताल में जारी घायलों का इलाज
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 11:17 AM IST

बहरोड(अलवर). बहरोड कुंड मार्ग पर सोमवार देर शाम को सवारियों से भरे टेम्पो का टायर फट जाने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. कुंड रोड पर शशिकांत होटल के समीप सवारियों से भरा टेम्पो का अचानक से टायर फट जाने से पलट गया. जिससे टेम्पो में सवार 6 सवारी घायल हो गई. घायलों को 108 एम्बुलेंस के मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया है, जिनका ईलाज मांढण सीएसची में चल रहा है. एक घायल की हालात गम्भीर होने के कारण बहरोड़ के निजी अस्पताल भर्ती करवाया गया.

चलते टेम्पो का टायर फटा , आधा दर्जन सवारियां घायल


जानकारी के अनुसार शाम को एक टेम्पो मांढण से सवारी भरकर हरियाणा कुंड की और जा रहा था. बीच रास्ते में एक होटल के पास अचानक टेम्पो का टायर फट जाने से टेम्पो सड़क मार्ग पर पलट गया. अचानक टेम्पो पलटने से टेम्पो में सवार सवारियों में अफरा तफरी मच गई. हादसे के नजदीक होटलकर्मियों और ग्रामीणों ने तुरंत प्रभाव से घायलों की मदद कर 108 एम्बुलेंस के सहायता से मांढण सीएचसी में भर्ती करवाया. इस हादसे में अजित निवासी भोजावास हरियाणा, नरेश निवासी डाबडवास, अंगूरी निवासी नारनोल, शीला निवासी नारनोल और मिल्ली निवासी नारनोल घायल हो गए.

बहरोड(अलवर). बहरोड कुंड मार्ग पर सोमवार देर शाम को सवारियों से भरे टेम्पो का टायर फट जाने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. कुंड रोड पर शशिकांत होटल के समीप सवारियों से भरा टेम्पो का अचानक से टायर फट जाने से पलट गया. जिससे टेम्पो में सवार 6 सवारी घायल हो गई. घायलों को 108 एम्बुलेंस के मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया है, जिनका ईलाज मांढण सीएसची में चल रहा है. एक घायल की हालात गम्भीर होने के कारण बहरोड़ के निजी अस्पताल भर्ती करवाया गया.

चलते टेम्पो का टायर फटा , आधा दर्जन सवारियां घायल


जानकारी के अनुसार शाम को एक टेम्पो मांढण से सवारी भरकर हरियाणा कुंड की और जा रहा था. बीच रास्ते में एक होटल के पास अचानक टेम्पो का टायर फट जाने से टेम्पो सड़क मार्ग पर पलट गया. अचानक टेम्पो पलटने से टेम्पो में सवार सवारियों में अफरा तफरी मच गई. हादसे के नजदीक होटलकर्मियों और ग्रामीणों ने तुरंत प्रभाव से घायलों की मदद कर 108 एम्बुलेंस के सहायता से मांढण सीएचसी में भर्ती करवाया. इस हादसे में अजित निवासी भोजावास हरियाणा, नरेश निवासी डाबडवास, अंगूरी निवासी नारनोल, शीला निवासी नारनोल और मिल्ली निवासी नारनोल घायल हो गए.

Intro:Body:बहरोड - एंकर- बहरोड कुंड मार्ग पर देर शाम को सवारियां से भरे टैम्पू का टायर फट जाने से आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई । कुंड रोड पर शशिकांत होटल के समीप देर शाम सवारियों से भरा टेम्पू का अचानक से टायर फट जाने से पलट गया । जिससे टैम्पू में सवार 6 सवारी घायल हो गई । घायलो को 108 एम्बुलेंस के मदद से मांढण राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया है जिनका ईलाज मांढण सीएसची में चल रहा है एक घायल की हालात गम्भीर होने के कारण बहरोड़ के निजी अस्पताल भर्ती करवाया गया जानकारी के अनुसार शाम को एक टैम्पू मांढण से सवारी भरकर हरियाणा कुंड की और जा रहा था बीच रास्ते में एक होटल के पास अचानक टैम्पू का टायर फट जाने से टैम्पू सड़क मार्ग पर पलट गया अचानक टैम्पू पलटने से टैम्पू में सवार सवारियों में अफरा तफरी मच गई हादसे के नजदीक होटलकर्मियों व ग्रामीणों ने तुरंत प्रभाव से घायलो मदद कर 108 एम्बुलेंस के सहायता से मांढण सीएचसी में भर्ती करवाया इस हादसे में अजित निवासी भोजावास हरियाणा, नरेश निवासी डाबडवास,अंगूरी निवासी नारनोल,शीला निवासी नारनोल व मिल्ली निवासी नारनोल घायल हो गए जिनका ईलाज मांढण सीएसची में करवाया गया । Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.