ETV Bharat / city

अलवर का बदल रहा मौसम, तापमान में हो रही गिरावट - Change in weather

अलवर के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह और शाम के तापमान के अलावा अब दिन का तापमान भी कम रहने लगा है. ऐसे में लोग गर्म कपड़े पहने हुए नजर आने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस मौसम में बुजुर्ग और बच्चों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

अलवर का मौसम, मौसम की ताजा खबर, मौसम में बदलाव, तापमान में गिरावट, alwar news, rajasthan latest, weather news, alwar weather update news, Temperature drop
तापमान में हो रही गिरावट
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 1:20 AM IST

अलवर. दिल्ली के नजदीक होने के चलते अलवर में सर्दी ज्यादा रहती है. बीते कुछ दिनों से लगातार तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. दिन का तापमान 20 डिग्री और रात का तापमान 11 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है. बीते दिनों अलवर में रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंचा.

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है. बारिश के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम में हो रहे बदलाव का असर बाजार में लोगों के खानपान पर भी नजर आने लगा है. बाजार में गर्म कपड़ों की दुकान पर लोगों की भीड़ रहती है. साथ ही मूंगफली गजक रेवड़ी सहित अन्य सर्दियों के खाद्य पदार्थों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: अलवर : कोरोना के साथ मौसमी बीमारियों का बढ़ रहा खतरा, शहर में हो रही है फॉगिंग

अलवर में इन दिनों प्याज की कटाई हो रही है और आने वाले दिनों में गेहूं की बुवाई शुरू होगी. सर्दी का मौसम गेहूं की फसल के लिए खासा बेहतर माना गया है. गेहूं की फसल के लिए रात का तापमान 4 से 5 डिग्री रहना आवश्यक है. ऐसे में किसान की तरफ से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. अलवर में इस बार प्याज की बीते सालों की तुलना में ज्यादा बुवाई हुई थी. इसलिए देरी तक प्याज की कटाई होगी.

दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए बुजुर्ग बच्चों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. क्योंकि कोरोना के चलते यह मौसम बच्चों के बुजुर्गों के लिए खतरनाक है. बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो सकती है. ऐसे में किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेने के लिए कहा गया है. ठंडी चीजों से बच्चों को दूर रखने तो सुबह और शाम के समय गर्म कपड़े पहनाने के लिए भी कहा गया है.

अलवर. दिल्ली के नजदीक होने के चलते अलवर में सर्दी ज्यादा रहती है. बीते कुछ दिनों से लगातार तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. दिन का तापमान 20 डिग्री और रात का तापमान 11 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है. बीते दिनों अलवर में रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंचा.

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है. बारिश के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम में हो रहे बदलाव का असर बाजार में लोगों के खानपान पर भी नजर आने लगा है. बाजार में गर्म कपड़ों की दुकान पर लोगों की भीड़ रहती है. साथ ही मूंगफली गजक रेवड़ी सहित अन्य सर्दियों के खाद्य पदार्थों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: अलवर : कोरोना के साथ मौसमी बीमारियों का बढ़ रहा खतरा, शहर में हो रही है फॉगिंग

अलवर में इन दिनों प्याज की कटाई हो रही है और आने वाले दिनों में गेहूं की बुवाई शुरू होगी. सर्दी का मौसम गेहूं की फसल के लिए खासा बेहतर माना गया है. गेहूं की फसल के लिए रात का तापमान 4 से 5 डिग्री रहना आवश्यक है. ऐसे में किसान की तरफ से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. अलवर में इस बार प्याज की बीते सालों की तुलना में ज्यादा बुवाई हुई थी. इसलिए देरी तक प्याज की कटाई होगी.

दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए बुजुर्ग बच्चों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. क्योंकि कोरोना के चलते यह मौसम बच्चों के बुजुर्गों के लिए खतरनाक है. बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो सकती है. ऐसे में किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेने के लिए कहा गया है. ठंडी चीजों से बच्चों को दूर रखने तो सुबह और शाम के समय गर्म कपड़े पहनाने के लिए भी कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.