अलवर. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने शनिवार को पुलिस अन्वेषण भवन में सभी थाना अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक की क्राइम मीटिंग ली. मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने सभी थाना अधिकारियों को थाने पर हो रही पेंडेंसी को जल्द ही निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए. साथ ही शहर में रात 8:00 बजे बाद अवैध रूप से बिक रही शराब पर रोकथाम के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया.
वहीं उन्होंने जयपुर रेंज आईजी की ओर से मिले दिशा निर्देश पर अलवर जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत उन को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना के चलते न्यायालय नहीं खुलने के कारण थानों में पेंडेंसी चल रही थी. जिसको लेकर सभी पुलिस थाना अधिकारियों को जल्द से जल्द पेंडेंसी पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल, CM गहलोत और डोटासरा रहे साथ
रेंज आईजी की ओर से मिले दिशा-निर्देशों को लेकर सभी थानों में वांछित अपराधियों को धरपकड़ को लेकर अपराधियों से समीक्षा की गई है. उन्होंने इनामी कितने बदमाश हैं, इस सवाल पर कहा कि पूरे जिले में ढाई हजार के करीब वंचित अपराधी हैं. उनमें करीब 40 इनामी बदमाश भी हैं. वहीं पिछले महीने के अंतिम दिनों में चलाए गए अभियान के तहत अब तक 10 दिन में 100 वांछित अपराधियों को पकड़ा गया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा जिस थानाधिकारी ने पैरामीटर्स में अच्छा काम किया है, उनको भी क्राइम मीटिंग के बाद सम्मानित किया जाएगा.
रामगढ़ में ग्राम विकास अधिकारियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ
अलवर के रामगढ़ कस्बे में राज्य सरकार की ओर से ग्राम विकास अधिकारियों की सभी मांगें नहीं मानने के कारण रामगढ़ विकास अधिकारियों ने चौथे चरण का सद्बुद्धि यज्ञ हवन किया. इस दौरान ईश्वर से राज्य सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.
अवैध हथकड़ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
अलवर के एमआईए थाना पुलिस ने अवैध हथकड़ शराब ले जाते दो आरोपियों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 लीटर हथकड़ शराब भी बरामद की है. वहीं एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है.