अलवर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बचने के लिए राज्य सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइन की जारी पालना करवाने के लिए कोतवाली थाने में सीएलजी मेंबर और व्यापार प्रति मंडल की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने की. बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र कुमार, कोतवाली थानाधिकारी राजेश शर्मा सहित सीएलजी मेंबर व्यापारी मौजूद रहे.
कोतवाली थाना अधिकारी ने बताया कि कोरोना की द्वितीय लहर के चलते राज्य सरकार की जारी गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए व्यापारियों की बैठक ली गई. बैठक में व्यापारियों से कहा गया कि दुकानों पर ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाए और दुकान पर आने जाने वाले प्रत्येक ग्राहक के मुंह पर मास्क अनिवार्य होना चाहिए. साथ ही व्यापारी भी लोगों से मुंह पर मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाएं.
उन्होंने कहा कि लोग बिना मास्क नहीं घूमे और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में नहीं जाएं. साथ ही लोग पब्लिक पैलेस में नहीं थूके. इसके लिए पुलिस पालना करवाने के लिए लगी हुई है. लोग अपनी और अपने परिवार की जान को जोखिम में नहीं डालें. साथ ही पुलिस भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना में मुंह पर मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. इसके लिए बैठक में व्यापारियों से विचार विमर्श किया गया. अगर लोग अपनी समझाइश से नहीं माने तो पुलिस को सख्ती करनी पड़ेगी. इसलिए सभी थानों पर लोगों के अंदर कोरोना जागरुकता को लेकर सीएलजी मेंबर की बैठक आयोजित की गई है.