अलवर. हिस्ट्रीशीटर पपला गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद बड़े खुलासे होने लगे हैं. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पपला गुर्जर को पुलिस की पल-पल की सूचना क्यूआरटी टीम में तैनात चालक सुधीर कुमार दे रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने चालक सुधीर कुमार को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा भी अभी तक की जांच पड़ताल में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं.
बदमाश पपला गुर्जर को बहरोड़ कोर्ट में पेश करने के बाद नीमराणा थाने में रखा गया. इस दौरान हवा सिंह ने पपला गुर्जर से पूछताछ की. इसके अलावा कई अन्य जांच अधिकारी पपला से अपने स्तर पर पूछताछ कर रहे हैं. अब तक की पूछताछ में पता चला है कि चालक सुधीर कुमार पपला गुर्जर को पल-पल की जानकारी दे रहा था, जिसके चलते वो लगातार पुलिस से बचता रहा है.
पढ़ें- भीलवाड़ा शराब दुखांतिका: मांडलगढ़ सीओ और SHO सहित 12 आबकारी विभाग के कार्मिक निलंबित
16 महीने तक पुलिस को चकमा देकर भागता रहा. इसकी जानकारी मिलते ही भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने क्यूआरटी टीम में चालक सुधीर कुमार को निलंबित कर दिया है. साथ ही इस संबंध में सुधीर कुमार से भी पूछताछ की जाएगी. पुलिस पूछताछ में कई और अहम खुलासे हो सकते हैं.
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पपला की महिला मित्र माता-पिता डॉक्टर हैं, लेकिन वो उनसे अलग रहती थी. पपला व उसकी महिला मित्र को पुलिस ने अलग-अलग बैरक में रखा था. पपला गुर्जर को न्यायालय ने जेल भेज दिया है, जबकि उसकी महिला मित्र से लगातार पुलिस अपने स्तर पर पूछताछ कर रही है.