अलवर. प्रदेश में 13 से 16 मई तक प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित होने वाले कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल (Disorder in Free Roadway service in Rajasthan) होने वाले अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क यात्रा सुविधा मुहैया कराई जा रही है. परीक्षा के लिए युवाओं के जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बसों में निशुल्क सुविधा होने के कारण ज्यादा से ज्यादा युवा रोडवेज बस से सफर कर रहे हैं. लेकिन अलवर केंद्रीय बस स्टैंड पर अव्यवस्था के चलते हजारों युवा परेशान होते नजर आए.
कॉन्स्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हो रही है. पुलिस मुख्यालय ने छात्रों की सुविधा के लिए रोडवेज प्रबंधन से इन केंद्रों पर पहुंचने के लिए राजस्थान राज्य सीमा में निःशुल्क यात्रा देने की सहमति मांगी थी. राजस्थान परिवहन निगम विभाग के जारी किए गए आदेश के अनुसार भर्ती परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी राजस्थान सीमा में रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे. रोडवेज मुख्यालय के जारी आदेश के बाद रोडवेज ने सभी तैयारियां कर ली हैं. लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही रोडवेज के हालात खराब नजर आए.
अलवर के केंद्रीय बस स्टैंड पर बसों के लिए सुबह से हजारों युवा परेशान दिखाई दिए. सबसे ज्यादा अलवर से जयपुर रूट पर युवा सफर कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि इस रूट पर बसें कम हैं इसीलिए बस आते ही हजारों युवा उस पर टूट पड़ते हैं. बस में 56 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है, लेकिन 130 से अधिक यात्री बस में सफर कर रहे हैं. रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि अलवर जिले में 3 रोडवेज के डिपो अलवर आगार, मत्स्य आगार और तिजारा आगार हैं. तीनों डिपो में 210 रोडवेज की बसे हैं. सभी बसों को परीक्षार्थियों को लाने ले जाने के लिए लगा दिया गया है. हालांकि रोडवेज के अधिकारी के अनुसार बताए गए व्यवस्था के दावे से बस स्टैंड की तस्वीर बिल्कुल अलग नजर आ रही है.
घंटों इंतजार करने के बाद मिल रही बस: छात्रों का कहना है कि 10 से 15 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा (Rajasthan Police Constable Exam 2022) है, तब जाकर बस मिल रही है. वो भी बिल्कुल भरी हुई. ट्रेनें भी फुल चल रही हैं. अलवर सीमावर्ती जिला है. इसलिए आसपास के राज्यों और शहरों से भी परीक्षा देने के लिए हजारों युवा अलवर पहुंच रहे हैं. कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में लगभग 18 लाख से अधिक अभ्यार्थी शामिल होंगे.
रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की जा रही है. प्रत्येक जिले में अस्थाई बस स्टैंड भी बनाए गए हैं. परीक्षार्थियों को घर से संबंधित सेंटर तक पहुंचने के लिए निशुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी. इसके लिए परीक्षार्थी को अपना परमिशन लेटर बुकिंग काउंटर पर दिखाना होगा, जिसके बाद उसे निशुल्क वाली टिकट दी जाएगी. साथ ही परीक्षार्थी के साथ जाने वालों को यात्रा में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी. सफर कर रहे छात्रों ने बताया कि गर्मी के मौसम में हजारों युवा परीक्षा में शामिल होने के लिए सफर कर रहे हैं. लेकिन यहां पानी और शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है.
अभ्यार्थी रखें सावधानी : कर्मचारी चयन बोर्ड की तरह पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. मोबाइल या किसी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक्स गैजेट्स अभ्यर्थी साथ लेकर नहीं जा सकेंगे. परीक्षार्थी अपने साथ सिर्फ पेन , प्रवेश पत्र , अपनी आईडी प्रूफ लेकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. परीक्षा केंद्र पर अवांछित सामग्री ले जाने का प्रयास करने और नकल करने पर अभ्यर्थी की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी. सभी जगहों पर पुलिस और प्रशासन की तरफ से इंतजाम किए जा रहे हैं. भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.