अलवर. जिले के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत 22 फरवरी को अज्ञात कारणों के चलते एक 14 साल के नाबालिक युवक ने घर के अंदर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे वह अचेत अवस्था में गिर गया. परिजनों ने युवक को पास के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने युवक को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. लेकिन गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है. एनईबी थाने के सहायक उप निरीक्षक पाचोराम ने बताया कि अस्पताल की ओर से थाने पर घटना की सूचना मिली. सूचना के बाद हम अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे. जहां परिजनों ने बताया कि 14 वर्षीय शुभम पुत्र शेर सिंह निवासी दया नगर का रहने वाला था.
यह भी पढ़े:लड़की के चक्कर में पड़ा 65 साल का बुजुर्ग, घूमने के बहाने लुटा दिए 2.50 लाख रुपये
पुलिस ने बताया कि परिजन 22 फरवरी के दिन अपने अपने कामों में लगे हुए थे. तभी पीछे से शुभम ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. जिससे वह अचेत अवस्था में गिर गया. इस बात की सूचना मिलते ही उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां आज गुरुवार को इलाज के दौरान शुभम ने दम तोड़ दिया.