ETV Bharat / city

अलवर विमंदित बालिका प्रकरण : पुलिस ने जिस बस चालक को हिरासत में लिया, उसने क्या कहा...खुद सुनिए - ETV Bharat Rajasthan News

अलवर की घटना के मामले में (Alwar Atrocity Case) पुलिस ने बुधवार को सीन रीक्रिएशन किया. इस दौरान पुलिस की रिकॉर्डिंग में नजर आने वाली लोक परिवहन बस को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. उसके चालक ने ईटीवी भारत (ETV Bharat Rajasthan News) को बताया कि उसने बालिका को नहीं देखा था. पहली बार इस पूरी घटना से जुड़ा हुआ कोई चश्मदीद कैमरे पर सामने आया है.

Statement of Detained Bus Driver in Alwar Case
अलवर विमंदित बालिका प्रकरण में बस चालक का बयान
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 10:10 PM IST

अलवर. विमंदित बालिका प्रकरण में पुलिस की जांच पड़ताल के अनुसार (Police Investigation in Alwar Case) खाना सप्लाई करने वाले एक बाइक सवार ने बालिका को टक्कर मारी थी. बाइक काले रंग की थी. उस दौरान एक लोक परिवहन बस भी घटनास्थल पर रुकी थी. इस मामले से जुड़े हुए कई ऐसे सवाल थे, जिनके जवाब अभी तक नहीं मिले हैं. पुलिस ने इस पूरी घटना का बुधवार रात को सीन रीक्रिएशन किया. इस दौरान लोक परिवहन बस व उसके चालक को भी घटनास्थल पर बुलाया गया था.

लोक परिवहन के चालक ने कहा कि उसने घटना को होते हुए नहीं देखा. पहली बार इस पूरे मामले में कोई चश्मदीद मीडिया के सामने आया है. बस के चालक ने बताया कि (Statement of Detained Bus Driver in Alwar Case) वो भिवाड़ी से अलवर आ रहा था. एक सवारी को तिजारा फाटक ओवर ब्रिज के नीचे उतरना था, लेकिन वो पीछे से उतरने के लिए बोल रही थी. इसलिए बस के चालक ने फ्लाईओवर पर बस रोकी व सवारी को उतारा. उसके बाद वो शहर की तरह आगे चले गए.

बस चालक ने क्या कहा...

पढ़ें : Rajasthan Big News : अलवर विमंदित बालिका प्रकरण में पुलिस ने किया सीन रीक्रिएशन, क्या होने वाले हैं बड़े खुलासे ?

इस दौरान बस में बैठी एक सवारी ने पीछे की तरफ घटना होने की जानकारी दी. पुलिस ने बस उसके चालक और परिचालक को घटना के बाद से अपने हिरासत में ले रखा है. लगातार उनसे पूछताछ चल रही है तो वहीं बस में बैठी सभी (Alwar Mentally Retired Girl case) सवारियों से भी पुलिस ने पूछताछ की है. बस के चालक ने साफ तौर पर कहा कि उसने घटना होते हुए व बालिका को नहीं देखा है.

अलवर. विमंदित बालिका प्रकरण में पुलिस की जांच पड़ताल के अनुसार (Police Investigation in Alwar Case) खाना सप्लाई करने वाले एक बाइक सवार ने बालिका को टक्कर मारी थी. बाइक काले रंग की थी. उस दौरान एक लोक परिवहन बस भी घटनास्थल पर रुकी थी. इस मामले से जुड़े हुए कई ऐसे सवाल थे, जिनके जवाब अभी तक नहीं मिले हैं. पुलिस ने इस पूरी घटना का बुधवार रात को सीन रीक्रिएशन किया. इस दौरान लोक परिवहन बस व उसके चालक को भी घटनास्थल पर बुलाया गया था.

लोक परिवहन के चालक ने कहा कि उसने घटना को होते हुए नहीं देखा. पहली बार इस पूरे मामले में कोई चश्मदीद मीडिया के सामने आया है. बस के चालक ने बताया कि (Statement of Detained Bus Driver in Alwar Case) वो भिवाड़ी से अलवर आ रहा था. एक सवारी को तिजारा फाटक ओवर ब्रिज के नीचे उतरना था, लेकिन वो पीछे से उतरने के लिए बोल रही थी. इसलिए बस के चालक ने फ्लाईओवर पर बस रोकी व सवारी को उतारा. उसके बाद वो शहर की तरह आगे चले गए.

बस चालक ने क्या कहा...

पढ़ें : Rajasthan Big News : अलवर विमंदित बालिका प्रकरण में पुलिस ने किया सीन रीक्रिएशन, क्या होने वाले हैं बड़े खुलासे ?

इस दौरान बस में बैठी एक सवारी ने पीछे की तरफ घटना होने की जानकारी दी. पुलिस ने बस उसके चालक और परिचालक को घटना के बाद से अपने हिरासत में ले रखा है. लगातार उनसे पूछताछ चल रही है तो वहीं बस में बैठी सभी (Alwar Mentally Retired Girl case) सवारियों से भी पुलिस ने पूछताछ की है. बस के चालक ने साफ तौर पर कहा कि उसने घटना होते हुए व बालिका को नहीं देखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.