अलवर. विमंदित बालिका प्रकरण में पुलिस की जांच पड़ताल के अनुसार (Police Investigation in Alwar Case) खाना सप्लाई करने वाले एक बाइक सवार ने बालिका को टक्कर मारी थी. बाइक काले रंग की थी. उस दौरान एक लोक परिवहन बस भी घटनास्थल पर रुकी थी. इस मामले से जुड़े हुए कई ऐसे सवाल थे, जिनके जवाब अभी तक नहीं मिले हैं. पुलिस ने इस पूरी घटना का बुधवार रात को सीन रीक्रिएशन किया. इस दौरान लोक परिवहन बस व उसके चालक को भी घटनास्थल पर बुलाया गया था.
लोक परिवहन के चालक ने कहा कि उसने घटना को होते हुए नहीं देखा. पहली बार इस पूरे मामले में कोई चश्मदीद मीडिया के सामने आया है. बस के चालक ने बताया कि (Statement of Detained Bus Driver in Alwar Case) वो भिवाड़ी से अलवर आ रहा था. एक सवारी को तिजारा फाटक ओवर ब्रिज के नीचे उतरना था, लेकिन वो पीछे से उतरने के लिए बोल रही थी. इसलिए बस के चालक ने फ्लाईओवर पर बस रोकी व सवारी को उतारा. उसके बाद वो शहर की तरह आगे चले गए.
इस दौरान बस में बैठी एक सवारी ने पीछे की तरफ घटना होने की जानकारी दी. पुलिस ने बस उसके चालक और परिचालक को घटना के बाद से अपने हिरासत में ले रखा है. लगातार उनसे पूछताछ चल रही है तो वहीं बस में बैठी सभी (Alwar Mentally Retired Girl case) सवारियों से भी पुलिस ने पूछताछ की है. बस के चालक ने साफ तौर पर कहा कि उसने घटना होते हुए व बालिका को नहीं देखा है.