अलवर. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना बुधवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलवर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार की तरफ से कराई गई फोन टैपिंग पूरी तरह से गलत है, इसका विरोध करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा संगठित है, आपस में कोई फूट नहीं है. केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर भाजपा चलने वाली पार्टी है.
प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में लगातार चर्चाओं का दौर चल रहा है. एक तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार में एससी/एसटी का विवाद तूल पकड़ रहा है तो उधर फोन टैपिंग मामले ने प्रदेश की सियासत में भूचाल ला दिया है. राजस्थान विधानसभा से लेकर सड़कों तक सभी इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं. भाजपा इस मुद्दे पर गहलोत सरकार को घेरने में लगी है. लगातार बयानबाजी का दौर चल रहा है. अलवर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि राजस्थान में हुई फोन टैपिंग पूरी तरह से गलत है. किसी के निजी करण का यह हनन है, सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए. इसका पुरजोर तरह से विरोध करना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः अशोक गहलोत के इशारे पर घोघरा ने 'आदिवासी हिंदू नहीं हैं' वाला बयान दिया: चुन्नीलाल गरासिया
उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस के हालात पर जमकर कांग्रेस को घेरा, साथ ही वसुंधरा के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा संगठित है, यह कैडर बेस पार्टी है. अध्यक्ष की रेस में तो सभी होते हैं, लेकिन अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद सभी लोग उसके नेतृत्व में काम करते हैं. भाजपा के अंदर कोई गुटबाजी नहीं है. केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर भाजपा काम कर रही है, किसी भी नेता के नारे लगना उसका अपना एक अस्तित्व होता है. राजनीति में यह कोई नई बात नहीं है.
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार खुद के विधायकों और मंत्रियों से लगातार घिर रही है. प्रदेश में वसुंधरा के कई अलग कार्यक्रम हुए, इस पर उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम कोई मायने नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि मैं यहां किसी का बचाव करने के लिए नहीं आया हूं, यह मेरे खुद के विचार हैं. भाजपा में केंद्र नेतृत्व से जो आदेश मिलता है, सभी उसी पर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल पार्टियां अपने निजी हित के लिए प्राइवेसी में दखल डालती हैं, खास तौर पर राजनीतिक क्षेत्र में ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई नेता अलग कार्यक्रम कर रहा है, तो उसका मतलब यह नहीं कि पार्टी में दो फाड़ है.