अलवर. जिले में कोरोना बेकाबू हो रहा है. हालात दिनोंदिन खराब हो रहे है. बिगड़ते हालात देखते हुए सरकार में लॉकडाउन की अवधी बढ़ाई है. ऐसे में अलवर के जिला कलेक्टर और एसपी सड़क पर नजर आए. रविवार को अलवर के बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया. वीकेंड कर्फ्यू के कारण बाजारों में सन्नाटा मिला.
अलवर में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो चुका है. जिले में मरीजों को आइसीयू बैड नहीं मिल रहे हैं. पुलिस अधिकारी आए फ्लैग मार्च निकाल कर आमजन को सावधान किया. पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि पहले से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार से अधिक हो चुकी है.
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिसकर्मी लगातार लाउडस्पीकर पर लोगों को जागरूक करते हुए दिखाई दिए. लगातार ज्यादा से ज्यादा समय घर में ही रहने, बिना काम घर से नहीं निकलने की सलाह दी गई. ताकि संक्रमण से बचे रहें. पुलिसकर्मियों ने कहा कि संक्रमण से बच जाएंगे तो अस्पतालों में नहीं आना पड़ेगा. वैसे भी अलवर में कहीं भी आइसीयू बैड नहीं मिल पा रहे हैं. ऑक्सीजन वाले मरीज आइसीयू बैड के इंतजार में है. जिसके चलते आए दिन मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है.
पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव के नतीजे: ना कांग्रेस जीती ना भाजपा हारी...सहानूभूति की पतवार से नैया पार
फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रूम से शहर में पुलिस कंट्रोल रूमें से होपसर्कस, घंटाघर, काशीराम चौराहा, भगत सिंह चौराहे से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया. बीच-बीच में कलेक्टर और एसपी आमजन को संदेश दिया कि घरों में रहें. बिना काम के बाहर नहीं आएं.