ETV Bharat / city

बहरोड़: चुनाव प्रचार करने गए थे अलवर सांसद, लगे मुर्दाबाद के नारे...Viral हुआ Video - BJP

जिला पार्षद व पंचायत समिति सदस्य (Panchyat Chunav 2021) का चुनाव प्रचार जोर शोर से जारी है. सभी प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं. ऐसे ही एक प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार (BJP Candidates) को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में आए सांसद बालकनाथ (MP Balaknath) के सामने BJP मुर्दाबाद के नारे लगे. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर अपलोड किया गया जो अब वायरल हो गया है.

Viral
चुनाव प्रचार के दौरान अलवर सांसद के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 9:36 AM IST

Updated : Oct 16, 2021, 2:32 PM IST

बहरोड़: जिला पार्षद व पंचायत समिति सदस्य (Panchayat Chunav 2021) का चुनाव प्रचार करने नीमराणा पहुंचे अलवर सांसद (Alwar MP) को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. कुतिना गांव में बीजेपी उम्मीदवार (BJP Candidate) रोहिताश के लिए कैम्पेनिंग करने पहुंचे थे सांसद. रात करीब 9 बजे जनसभा संबोधित करने के लिए बालकनाथ (MP Balaknath) गांव पहुंचे थे. इस दौरान युवाओं ने उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.

चुनाव प्रचार करने गए थे अलवर सांसद, लगे मुर्दाबाद के नारे

रोहताश के लिए कैम्पेनिंग

रोहताश यादव बीजेपी (BJP) से जिला पार्षद प्रत्याशी (वार्ड नंबर) हैं. इनके पक्ष में वोट मांगने की अपील के साथ सांसद (MP Balaknath) महोदय पहुंचे. उनका पहुंचना ही गांव वालों को नागवार गुजरा. दरअसल, ग्रामीणों का कहना है कि सांसद बालक नाथ (Sansad Balaknath) जीतने के बाद गांव झांकने तक नहीं आए और अब वोट के लिए लोगों के बीच आए ये उन्हें सही नहीं लगा.

ये भी पढ़ें-Rajasthan By-Election : जीत का दावा, हकीकत भी कुछ ऐसी...सुनिये क्या कहते हैं गहलोत के मंत्री

भाजपा का बड़ा वोट बैंक लेकिन...

कुतिना गाँव मे 80% वोटिंग बीजेपी (BJP) की होती है. पलड़ा हमेशा भाजपा (BJP) का भारी रहा है. लेकिन कोरोना महामारी के समय उनके अपने सांसद की उदासीनता खल गई. लोग कहते हैं कि कोरोना से 29 लोगों की मौत हो गई. उस समय कुतिना गांव कोई नही आया. आए तब जव वोट की जरूरत पड़ी.

ये सब कांग्रेस की साजिश- रोहताश

जब बालकनाथ जनसभा के लिए हाथ जोड़े खड़े दिखे तब उसी दौरान कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र धवन के पक्ष में नारे लगे. जिला पार्षद के वार्ड नम्बर एक से बीजेपी प्रत्याशी रोहिताश (BJP Candidate) ने इसे कांग्रेस की साजिश करार दिया. कहा- ये सब कांग्रेस कार्यकर्ता थे जिन्होंने विरोध किया. जबकि उस तरह की कोई बात नही थी. उन्होंने इसे कांग्रेस की बौखलाहट कहा. वो जानते हैं कि जीत भाजपा (BJP) की ही होगी, इससे परेशान हैं और इस तरह पेश आ रहे हैं.

पहली बार झेला विरोध

ये क्षेत्र भाजपा के लिए हमेशा ही सेफ रहा है. 80 फीसदी वोटिंग के साथ हमेशा विजयी रहने वाली पार्टी के लिए विरोध अप्रत्याशित रहा. अब वीडियो वायरल होने के बाद फजीहत भी हो रही है.

बहरोड़: जिला पार्षद व पंचायत समिति सदस्य (Panchayat Chunav 2021) का चुनाव प्रचार करने नीमराणा पहुंचे अलवर सांसद (Alwar MP) को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. कुतिना गांव में बीजेपी उम्मीदवार (BJP Candidate) रोहिताश के लिए कैम्पेनिंग करने पहुंचे थे सांसद. रात करीब 9 बजे जनसभा संबोधित करने के लिए बालकनाथ (MP Balaknath) गांव पहुंचे थे. इस दौरान युवाओं ने उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.

चुनाव प्रचार करने गए थे अलवर सांसद, लगे मुर्दाबाद के नारे

रोहताश के लिए कैम्पेनिंग

रोहताश यादव बीजेपी (BJP) से जिला पार्षद प्रत्याशी (वार्ड नंबर) हैं. इनके पक्ष में वोट मांगने की अपील के साथ सांसद (MP Balaknath) महोदय पहुंचे. उनका पहुंचना ही गांव वालों को नागवार गुजरा. दरअसल, ग्रामीणों का कहना है कि सांसद बालक नाथ (Sansad Balaknath) जीतने के बाद गांव झांकने तक नहीं आए और अब वोट के लिए लोगों के बीच आए ये उन्हें सही नहीं लगा.

ये भी पढ़ें-Rajasthan By-Election : जीत का दावा, हकीकत भी कुछ ऐसी...सुनिये क्या कहते हैं गहलोत के मंत्री

भाजपा का बड़ा वोट बैंक लेकिन...

कुतिना गाँव मे 80% वोटिंग बीजेपी (BJP) की होती है. पलड़ा हमेशा भाजपा (BJP) का भारी रहा है. लेकिन कोरोना महामारी के समय उनके अपने सांसद की उदासीनता खल गई. लोग कहते हैं कि कोरोना से 29 लोगों की मौत हो गई. उस समय कुतिना गांव कोई नही आया. आए तब जव वोट की जरूरत पड़ी.

ये सब कांग्रेस की साजिश- रोहताश

जब बालकनाथ जनसभा के लिए हाथ जोड़े खड़े दिखे तब उसी दौरान कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र धवन के पक्ष में नारे लगे. जिला पार्षद के वार्ड नम्बर एक से बीजेपी प्रत्याशी रोहिताश (BJP Candidate) ने इसे कांग्रेस की साजिश करार दिया. कहा- ये सब कांग्रेस कार्यकर्ता थे जिन्होंने विरोध किया. जबकि उस तरह की कोई बात नही थी. उन्होंने इसे कांग्रेस की बौखलाहट कहा. वो जानते हैं कि जीत भाजपा (BJP) की ही होगी, इससे परेशान हैं और इस तरह पेश आ रहे हैं.

पहली बार झेला विरोध

ये क्षेत्र भाजपा के लिए हमेशा ही सेफ रहा है. 80 फीसदी वोटिंग के साथ हमेशा विजयी रहने वाली पार्टी के लिए विरोध अप्रत्याशित रहा. अब वीडियो वायरल होने के बाद फजीहत भी हो रही है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.